बोले अजय कुमार, CAA-NRC का विरोध करने पर योगी सरकार ने जनता पर किया अत्‍याचार, पीड़ितों की आवाज बनेगी कांग्रेस

अभिव्यक्ति की आजादी

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। उत्‍तर प्रदेश में नागरिकता संशोधन कानून व एनआरसी के खिलाफ किए गए विरोध प्रदर्शनों व हिंसक घटनाओें के बाद योगी सरकार द्वारा की जा रही कठोर कार्रवाईयों को लेकर कांग्रेस ने सरकार पर निशाना साधा है। गुरुवार को कांग्रेस के प्रदेश अध्‍यक्ष अजय कुमार लल्‍लू ने इस मुद्दे को लेकर उत्‍तर प्रदेश की भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला है।

अजय कुमार ने आज मीडिया से बात करते हुए कहा कि यूपी में जिस तरह से भाजपा सरकार ने नागरिकता संशोधन कानून व एनआरसी के विरोध में प्रदर्शन कर रही यूपी की जनता पर अत्याचार किया वह बहुत ही निंदा का विषय है। पूरे प्रदेश में आज सरकारी अराजकता है। जिसके चलते प्रदेश सरकार अत्याचारी हो गयी है।

जनता से अपील, अहिंसक तरीके से उठाएं आवाज

लल्‍लू ने आगे कहा कि कांग्रेस यूपी में जहां भी अन्‍याय होगा वहां पीड़ितों की आवाज बनेगी और संविधान को बचाने के दायित्व का निर्वहन करेगी। कांग्रेस राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के बताए रास्ते पर चलने के लिए संकल्पित है। इस दौरान उन्‍होंने उत्‍तर प्रदेश की जनता से अनुरोध करते हुए मीडिया के माध्‍यम से कहा कि जनता से कांग्रेस अपील करती है कि प्रदेश सरकार के विरूद्ध सत्याग्रह के जरिए अहिंसक तरीकों से बात उठायें।

यह भी पढ़ें- लखनऊ में CAA के खिलाफ प्रदर्शन, बवाल, फायरिंग में युवक की मौत, फूंकीं गई पुलिस चौकी व दर्जनों वाहन, तोड़फोड़, पथराव, लाठीचार्ज

वहीं आंकड़ों की बात करते हुए अजय कुमार ने कहा कि इन प्रदर्शनों के दौरान सिर्फ उत्‍तर प्रदेश में पुलिस की गोली से 19 नागरिकों की जान चली गयी है। साथ ही एक हजार 13 लोग गिरफ्तार किए गए हैं और पांच हजार 558 से अधिक हिरासत में लिए गए इसके अलावा पूरे यूपी 327 से अधिक मुकदमें दर्ज किए जा चुके हैा।

जानकारी देते हुए लल्लू ने कहा कि मौजूद हालात को देखते हुए कांग्रेस महासचिव एवं प्रभारी यूपी प्रियंका गांधी खुद इससे जुड़े घटनाक्रमों पर बारीकी से नजर बनाए हैं और प्रतिदिन हर घटनाक्रम की जानकारी प्रदेश कांग्रेस कमेटी से ले रही हैं। इसके अलावा प्रियंका गांधी ने बिजनौर जिले का दौरा किया और पुलिस कार्यवाही में मारे गये युवकों के पीड़ित परिवारों से मुलाकात की। राजघाट पर कांग्रेस द्वारा आयोजित संविधान बचाओं सत्याग्रह में प्रियंका गांधी ने उत्‍तर प्रदेश के पीड़ित परिवारों की आवाज उठाते हुए कहा कि ‘‘बिजनौर के 22 साल के अनस के नाम जो अपने परिवार के लिए कॉफी मशीन चलाकर कमाता था, जिसकी कुछ समय पहले ही शादी हुई थी, वहां के 21 वर्षीय सुलेमान के नाम जो यूपीएससी की तैयारी कर रहा था और बच्चों को ट्यूशन पढ़ाता था, जिसकी मां ने मुझसे कल शाम आंसू भरी आंखों से कहा कि मेरा बेटा मेरे वतन के लिए शहीद हुआ है, उन सब बच्चों के नाम जो इस आंदोलन में शहीद हुए हैं, बिजनौर के ओमराज सैनी के नाम जिसका परिवार और पांच बच्चे अभी भी उनका घर पर इंतजार करे हैं जो अस्पताल में घायल हैं उन सबके नाम पर हम सब संकल्प करें कि हम इस संविधान की रक्षा करेंगे और नष्ट नहीं होने देंगे।

यह भी पढ़ें- भाई समेत पत्रकार की हत्या पर अजय कुमार ने मांगा CM योगी से इस्तीफा, कहा यूपी में चल रहा गुंडाराज