सुप्रिया श्रीनेत का PM मोदी से सवाल, बेरोजगारी-आर्थिक मंदी के बीच डार्लिंग बनी महंगाई, क्‍या इसके लिए भी आपको कहें थैंक्‍यू

सुप्रिया श्रीनेत
मीडिया से बात करतीं सुप्रिया श्रीनेत साथ में कांग्रेस प्रवक्ता अशोक सिंह व अन्‍य। (फोटो- आरयू)

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। महंगाई-बेरोजगारी व जनता की अन्‍य समस्‍याओं को लेकर कांग्रेस की राष्‍ट्रीय प्रवक्‍ता ने सुप्रिया श्रीनेत ने शनिवार को मोदी सरकार पर हमला बोला है। सूबे की राजधानी लखनऊ में आयोजित एक प्रेसवार्ता में सुप्रिया श्रीनेत ने कोरोना टीके को लेकर भाजपा के लोगों द्वारा चलाए जा रहे थैंक्‍यू मोदी जी वाले कैंपेन पर तंज कसते हुए प्रधानमंत्री से सवाल किया है। कांग्रेस प्रवक्‍त ने कहा है कि आज बेकाबू हो चुकी महंगाई व आर्थिक मंदी के बीच महंगाई भाजपा वालों के लिए डार्लिंग बनी हुई है इसके लिए भी क्‍या प्रधानमंत्री जी आपको थैंक्‍यू कहें।

पिछली कांग्रेस की सरकार से मोदी सरकार की तुलना करते हुए कांग्रेस प्रवक्‍ता ने मीडिया से कहा कि साल 2011 में कांग्रेस की सरकार के समय बेरोजगारी दर मात्र दो प्रतिशत थी और आज विकास का दम भरने वाली भाजपा सरकार में नौजवान विरोधी नीतियों के चलते 2021 के पूरे साल में लगभग 10 प्रतिशत तक पहुंच गयी है।

कांग्रेस के प्रदेश मुख्‍यालय पर मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए आज सुप्रिया ने कहा कि नए साल पर मोदी सरकार ने उपहार स्वरुप गरीब जनता को मंदी, बेरोजगारी और महंगाई की मार दी है। मोदी सरकार ने देश की जनता पर जीएसटी (गब्बर सिंह टैक्स) लगाकर लोगों की कमर तोड़ दी है।

यह भी पढ़ें- बोलीं प्रियंका, फोन टैपिंग छोड़िए, मेरे बच्चों के इंस्टाग्राम अकाउंट हैक करा रही सरकार, महिलाओं के सामने झुके मोदी, मैं हूं बहुत खुश

हम लोग आज एक दूसरे को नए साल की बधाई दे रहे हैं, लेकिन जरा यह तो देखा जाए कि मोदी सरकार ने देशवासियों के लिए क्या सौग़ात दी है? आख़िर कैसे भारत को सशक्त और समृद्ध बनाया जा रहा है? पर यहां तो असलियत कुछ और ही है। नए साल में मोदी जी ने जनता पर ‘महंगाई की मार’ का एक और वार किया है। जिसके चलते आज जूते-चप्पल या एटीएम से पैसे निकालना,  टोल टैक्स व घर बनाने में काम आने वाली सीमेंट,स्‍टील, कार व ऑटो मोबाइल समेत ढेरों चीजें और महंगी हो जाएंगी।

गरीब की थाली से दूर होती जा रही खाने-पीने की चीजें 

मोदी सरकार नीति व नीयत पर हमला जारी रखते हुए कांग्रेस प्रवक्‍ता ने कहा कि हालात इतने खराब हो चुके हैं कि अब लोग सुकून से एक चाय की प्याली भी नहीं पी सकते। 120 रुपये किलो मिलने वाली चायपत्‍ती अब तीन से चार सौ रुपये किलो तक महंगी हो गई है। इतना ही नहीं, जिस जनता का नमक खाकर सत्ता की सौगंध खाई थी, भाजपा के लोगों ने उस नमक के साथ भी धोखा किया। नमक की कीमत भी 12 रुपये प्रति किलो से बढ़कर 22 रुपये प्रति किलो तक हो गई है। अब खाने में इस्‍तेमाल होने वाले तेल, दाल, चना, राजमा, टमाटर, प्याज, सब्जी व लगभग हर खाने-पीने की चीज गरीब की थाली से दूर होती जा रही।

सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि भाजपा सरकार की नीतियों को देखते हुए अब देश की जनता भी कह रही है कि मोदी है तो महंगाई है, मोदी सरकार ही महंगाई है।  मोदी और महंगाई, दोनों देश के लिए हानिकारक हैं।

यह भी पढ़ें- कांग्रेस के स्थापना दिवस पर सोनिया गांधी ने साधा बीजेपी पर निशाना, हमारी विरासत गंगा-जमुना संस्कृति को मिटाने की हो रही नापाक कोशिश