भारत व अफगानिस्तान-ताजिकिस्तान में आया भूकंप, मची अफरा-तफरी

भूकंप के झटके
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। पिछले साल भारत और उसके पड़ोसी देशों में लगातार आए भूकंप के झटकों ने लोगों को दहला रखा था। वहीं अब नए साल के पहले दिन भी ये सिलसिला जारी रहा। शनिवार को जम्मू-कश्मीर के साथ ही अफगानिस्तान-ताजिकिस्तान में भी भूकंप आया।

भूकंप जिसकी तीव्रता रिएक्टर स्केल पर 5.1 थी, हालांकि अभी तक इससे नुकसान की खबर तो नहीं है, लेकिन भूकंप के डर से लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए। काफी देर तक लोगों में अफरा-तफरी का माहौल रहा।

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक नए साल के पहले दिन अफगानिस्तान में फैजाबाद से 84 किलोमीटर दक्षिण पूर्व में 5.1 तीव्रता का भूकंप आया। ये भूकंप भारतीय समयानुसार शाम 6.45 बजे जम्मू-कश्मीर में महसूस किया गया।

अफगान मीडिया के मुताबिक अभी तक नुकसान की खबर तो नहीं मिली है, लेकिन स्थानीय अधिकारी जांच कर रहे हैं। इसके अलावा भूकंप की खबर मिलते ही बड़ी संख्या में लोग घरों से बाहर आ गए, जिस वजह से काफी देर अफरा-तफरी का माहौल रहा।

यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र के पालघर में लगे भूकंप के झटके, घरों से निकले लोग

बता दें कि, इससे पहले 27 दिसंबर 2021 को कश्मीर और लद्दाख के कुछ हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। कश्मीर-लद्दाख के कुछ हिस्सों में भूकंप होने के चलते धरती कांपी । वहीं, करगिल में भी झटके महसूस किए गए। भूकंप के ये झटके शाम को सात बजकर दो मिनट और सात बजकर आठ मिनट पर महसूस किए गए थे।

यह भी पढ़ें- पांच मिनट में आए भूकंप के दो झटके, घरों से बाहर निकले लोग