भूकंप से कांपा पाकिस्‍तान, 20 से ज्‍यादा लोगों की चली गयी जान

भूकंप से कांपा पाकिस्‍तान
घायलों को इलाज के लिए ले जाते लोग।

आरयू इंटरनेशनल डेस्क। गुरुवार को आए तेज भूकंप से पाकिस्‍तान का इलाका कांप गया।  भूकंप की वजह से कम से कम 20 से अधिक लोगों के मरने की खबर है। वहीं दर्जनों लोग घायल बताए जा रहे हैं। पाकिस्तान के हरनेई इलाके में आए भूकंप की तीव्रता 6.0 आंकी गई है। इससे भारी नुकसान की आशंका जताई जा रही है।

जानकारी के मुताबिक आज भोर में करीब 3.30 बजे भूकंप आया। सो रहे लोगों ने जैसे ही भूकंप के झटके महसूस किए आनन-फानन में भागना शुरू कर दिया। बताया जा रहा है कि भूकंप से कई मकान भी गिर गए। मकान गिरने के कारण लोग मलबे के नीचे दब गए। मौके पर पहुंची राहत बचाव टीम युद्ध स्तर पर जुट गई। भूकंप में कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई। मलबे में और लोगों के भी दबे होने की उम्‍मीद है।

डिजाजटर मैनेजमेंट के अधिकारियों ने स्थानीय मीडिया को बताया कि अभी मृतकों का आंकड़ा और बढ़ सकता है। गौरतलब है कि हरनई इलाका पाकिस्तान के बलूचिस्तान में पड़ता है। लोगों की मदद और बचाव कार्य के लिए क्वेटा से भारी मशीनरी रवाना कर दी गई है। फिलहाल घायल लोगों का हरनई के अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें- भूकंप से हिली देहरादून की धरती, लोगों में दहशत का माहौल

पाकिस्तान के स्थानीय टीवी चैनलों की खबरों के मुताबिक इलाके की बिजली गायब होने के बाद मरीजों का टॉर्च की रोशनी में इलाज किया जा रहा है। अभी तक 200 से अधिक लोगों के घायल होने की जानकारी सामने आई है,हालांकि संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। वहीं इसका असर पड़ोसी देश अफगानिस्तान समेत उज्बेकिस्तान और तुर्कमेनिस्तान में भी देखने को मिला।

पाकिस्तान सरकार में मंत्री मीर जिया उल्लाह ने कहा कि बचाव-अभियान जारी है, मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है। घायलों को बलूचिस्तान प्रांत के हरनई के अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनका इलाज चल रहा है।

यह भी पढ़ें- मैक्सिको में आया तेज भूकंप, रिक्टर स्केल पर मापी गई 7.1 की तीव्रता