वरुण गांधी ने लखीमपुर कांड वीडियो शेयर कर कहा, ये बिल्कुल शीशे की तरह साफ, मर्डर करके नहीं कराया जा सकता चुप

वरुण गांधी

आरयू ब्यूरो,लखनऊ। किसानों की समस्या व लखीमपुर खीरी हिंसा को लेकर अपनी ही सरकार पर हमलावर हुए भाजपा सांसद वरुण गांधी ने गुरुवार को योगी सरकार पर निशाना साधा है। साथ ही लखीमपुर कांड का वीडियो पोस्ट कर कहा कि ये बिल्कुल शीशे की तरह साफ है। प्रदर्शनकारियों का मर्डर करके उनको चुप नहीं करा सकते।

भाजपा सांसद ने आज अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से लखीमपुर खीरी कांड का वीडियो पोस्ट कर कहा, ‘यह वीडियो बिल्कुल शीशे की तरह साफ है। प्रदर्शनकारियों का मर्डर करके उनको चुप नहीं करा सकते हैं। निर्दोष किसानों का खून बहाने की घटना के लिए जवाबदेही तय करनी होगी। हर किसान के दिमाग में उग्रता और निर्दयता की भावना घर करे इसके पहले उन्हें न्याय दिलाना होगा।’

लखीमपुर खीरी के 45 सेकेंड के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि काले झंडे लिए किसान सड़क पर आगे की ओर बढ़ रहे हैं और उसी दौरान थार गाड़ी काफी तेज स्पीड के साथ उन्हें रौंदते हुए निकल जाती है। हमला करने वाली गाड़ी के साथ काफिले में शामिल दो और गाड़ियां लोगों पर से तेजी से निकलती हैं।

यह भी पढ़ें- लखीमपुर कांड पर CM योगी को पत्र लिख बोले वरुण गांधी किसानों को कुचला गया निर्दयतापूरर्वक, SC की निगरानी में कराएं CBI जांच, दें एक-एक करोड़ मुआवजा

बता दें कि लगातार लखीमपुर खीरी में किसानों पर गाड़ी चढ़ाने वाली घटना का वीडियो वायरल हो रहा था, जिसे वरुण गांधी ने बुधवार को साझा किया था। गुरुवार को वरुण ने इस घटना का एक दूसरा वीडियो साझा किया है, जो पहले से बेहतर क्वालिटी का है। इसमें घटनाक्रम ज्यादा साफ दिखाई दे रहा है। दरअसल लखीमपुर कांड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही कुछ लोग इसकी खराब क्वॉलिटी व वीडियो बनाने के तरीके को लेकर लगातार कमेंट कर रहे थे। जिसके बाद वरुण ने ये वीडियो शेयर किया है।

यह भी पढ़ें- अब वरुण गांधी ने भी साधा मोदी सरकार पर निशाना, किसानों को आर्थिक सहायता देने के नाम पर मचता है हाहाकार