लखीमपुर कांड पर CM योगी को पत्र लिख बोले वरुण गांधी “किसानों को कुचला गया निर्दयतापूरर्वक, SC की निगरानी में कराएं CBI जांच, दें एक-एक करोड़ मुआवजा

किसानों को कुचला गया

आरयू ब्यूरो,लखनऊ। लखीमपुर खीरी में किसानों के साथ हुई हिंसा के मामले में पीलीभीत से भाजपा सांसद वरुण गांधी ने भी तीखी प्रतिक्रिया दी है। वरुण गांधी ने इस संबंध में सोमवार को यूपी के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ को पत्र लिखकर मामले की सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में सीबीआइ जांच कराने व मृतक के परिजनों को एक-एक करोड़ मुआवजा देने की  मांग की है।

यह भी पढ़ें- लखीमपुर में बवाल, कृषि कानून का विरोध कर रहे किसानों को BJP मंत्री के बेटे की कार ने रौंदा, आठ की मौत, बोले, टिकैत सरकार होश में न आई तो भाजपा के एक भी नेता को घर से नहीं निकलने देंगे

भाजपा सांसद ने कहा, ‘तीन अक्टूबर को खीरी में प्रदर्शन कर रहे किसानों को निर्दयतापूर्वक कुचलने की हृदयविदारक घटना हुई है, उससे पूरे देश में एक पीड़ा और रोष है।” इस घटना से एक दिन पहले ही देश ने अहिंसा के पुजारी महात्मा गांधी जी की जयंती मनाई थी। अगले ही दिन लखीमपुर खीरी में हमारे अन्नदाताओं की जिस घटनाक्रम में हत्या की गई वह किसी भी सभ्य समाज में अक्षम्य है।

यह भी पढ़ें- गांधी जयंती पर ट्रेंड हुआ नाथूराम गोडसे जिंदाबाद, तो भड़के वरुण गांधी, कहा ऐसे लोग ही कर रहे देश को शर्मसार

तीन नए कृषि कानूनो के बारे में वरुण ने लिखा कि आंदोलनकारी किसान भाई हमारे अपने देश के नागरिक हैं। अगर कुछ मुद्दों को लेकर किसान भाई पीड़ित हैं और अपने लोकतांत्रिक अधिकारों के तहत विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं तो हमें उनके साथ बड़े ही संयम एवं धैर्य के साथ बर्ताव करना चाहिए। हमें हर हाल में अपने किसानों के साथ केवल और केवल गांधीवादी व लोकतांत्रिक तरीके से कानून के दायरे में ही संवेदनशीलता के साथ पेश आना चाहिए।

यह भी पढ़ें- कार से रौंदकर लखीमपुर खीरी में किसानों की जान लेने पर भड़का विपक्ष, राहुल, अखिलेश व प्रियंका ने साधा बीजेपी सरकार पर निशाना

साथ ही वरुण गांधी ने पीड़ित परिवारों को एक-एक करोड़ रुपये मुआवजा देने की मांग भी की है। वरुण गांधी ने लिखा कि धारा 302 के तहत हत्या का मुकदमा कायम कर सख्त कार्रवाई की जाए। इतना ही नहीं भाजपा सांसद ने मुख्यमंत्री से सुनिश्चित करने का आग्रह किया कि भविष्य में किसानों के साथ इस प्रकार का कोई भी अन्याय या ज्यादती न हो।

यह भी पढ़ें- लखीमपुर कांड: केंद्रीय मंत्री के बेटे समेत 14 पर हत्या का मामला दर्ज, एक और किसान ने तोड़ा दम, मरने वालों की संख्या हुई दस