किसान आंदोलन पर संसद में हंगामा, राज्यसभा की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित

राज्यसभा की कार्यवाही

आरयू वेब टीम। नए कृषि कानूनों पर किसानों द्वारा किए जा रहे आंदोलन को लेकर राज्यसभा में मंगलवार को विपक्षी दलों ने जमकर हंगामा किया, जिसके कारण सदन की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित हो गई है। इससे पहले सदन की कार्रवाई तीन बार स्थगित की गयी थी। विपक्षी दलों के सदस्याें ने शून्यकाल और प्रश्नकाल के दौरान किसानों के आंदोलन के मुद्दे को उठाया।

जिसके कारण पहली बार सदन की कार्यवाही साढ़े दस बजे और दुबारा कार्यवाही शुरू हाेने पर साढ़े ग्यारह बजे तक और फिर साढ़े बारह बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी। विपक्षी दलों के सदस्यों ने इस दौरान सदन के बीच में आकर भारी शोरगुल और नारेबाजी की। पहली बार सभापति एम वेंकैया नायडू और दूसरी बार उप-सभापति हरिवंश ने सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी। हंगामे के दौरान सदस्यों से बारबार अपनी सीट पर जाने का अनुरोध किया गया और कल किसानों के मुद्दे को उठाने का आग्रह किया गया।

यह भी पढ़ें- बजट सत्र के अभिभाषण में बोले राष्‍ट्रपति, गणतंत्र दिवस पर तिरंगे का अपमान बहुत दुर्भाग्यपूर्ण, नए कृषि कानूनों कि तारीफ भी की

वहीं इससे पहले नायडू के इस मामले पर अनुमति नहीं देने पर विपक्षी दल के सदस्य सदन से वाकआउट कर गए। इसके बाद प्रश्नकाल के दौरान विपक्षी दल के सदस्य सदन में आ गए और हंगामा करने लगे। नायडू ने कहा कि सदस्य इस मामले पर सदन से वाकआउट कर गए थे और उन्हें प्रश्नकाल के दौरान सदन को अव्यवस्थित नहीं करना चाहिए।

उन्होंने सदस्यों से सहयोग करने का अनुरोध किया और कहा कि वह कल सदन में इस मुद्दे को उठा सकते हैं। इससे पहले शून्यकाल के दौरान तृणमूल कांग्रेस के सुखेन्दू शेखर राय, राष्ट्रीय जनता दल के मनोज झा, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के विनय विश्वम तथा कई सदस्यों ने इस मामले को उठाया था।

यह भी पढ़ें- कृषि कानून के विरोध में किसानों ने निकाली ट्रैक्टर रैली, टिकैत बोले, हम मई 2024 तक आंदोलन को तैयार