मायावती ने मोदी सरकार से फिर की कृषि कानून वापस लेने की अपील

मायावती

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। तीन कृषि कानूनों के विरोध में किसानों का आंदोलन जारी है। इस बीच बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने सोमवार को एक बार फिर मोदी सरकार से नए कृषि कानूनों को वापस लेने का अनुरोध किया है। साथ ही केंद्र को सलाह देते हुए मायावती ने कहा कि किसानों की मांगों को ध्‍यान में रखते हुए हलकरें, ताकि 26 जनवरी को कोई नई परम्‍परा की शुरूआत न हो जाए।

यूपी की पूर्व मुख्‍यमंत्री ने आज अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट के माध्‍यम से ट्वीट कर कहा कि बीएसपी की केंद्र सरकार से पुनः अनुरोध है कि इनको आंदोलित किसानों की मांगों में से खासकर तीन कृषि कानूनों को जरूर वापस ले लेना चाहिए, ताकि कल 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर किसी नई परम्परा की शुरूआत न हो तथा न ही दिल्ली पुलिस के संदेह के मुताबिक कोई गलत व अनहोनी हो सके।

यह भी पढ़ें- किसानों के खिलाफ हठधर्मी छोड़ साहनुभूतिपूर्ण रवैया अपना कर केंद्र सरकार वापस ले कृषि कानून: मायावती

बता दें कि कृषि कानून के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर प्रदर्शन कर रहे किसानों का आंदोलन आज 61वें दिन में प्रवेश कर चुका है। इस बीच किसानों के लिए अच्छी खबर ये है कि दिल्ली पुलिस 26 जनवरी की ट्रैक्टर रैली के लिए मान गई है। यही कारण है कि दिल्ली की जिन सीमाओं पर प्रदर्शन चल रहा है वहां ट्रैक्टर ट्रालियों की लंबी कतारें लग गई हैं। वहीं आज मुंबई में भी महाराष्ट्र के 21 जिलों से किसान जुटे हैं और आंदोलन का समर्थन करने के लिए वहां के राजभवन का घेराव करेंगे।

यह भी पढ़ें- मायावती का ऐलान, यूपी-उत्‍तराखंड में अकेले चुनाव लड़ेगी बसपा, कोरोना वैक्सीन पर भी कही ये बात