मायावती का ऐलान, यूपी-उत्‍तराखंड में अकेले चुनाव लड़ेगी बसपा, कोरोना वैक्सीन पर भी कही ये बात

मायावती क्रिसमस
बसपा सुप्रीमो मायावती। (फाइल फोटो)

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। बसपा सुप्रीमो मायावती ने शुक्रवार को अपना 65वां जन्‍मदिन के अवसर पर कई ऐलान किये हैं। इस मौके पर मायावती ने कोरोना वैक्‍सीनेशन शुरू करने को लेकर केंद्र सरकार की तारीफ भी की है। साथ ही उत्‍तर प्रदेश और उत्‍तराखंड में अकेले विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान करते हुए कहा कि उनकी पार्टी चुनाव में किसी भी पार्टी के साथ गठजोड़ नहीं करेगी। उन्‍होंने ये भी कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में बीएसपी की जीत तय है।

इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए बीएसपी प्रमुख ने सरकार द्वारा कोरोना वैक्‍सीन लगाने की शुरुआत करने का स्‍वागत किया है। साथ ही केंद्र और राज्‍य सरकार से अनुरोध किया है वे सभी को फ्री में कोरोना वैक्‍सीन मुहैया कराएं। वहीं मायावती ने ये भी ऐलान करते हुए कहा कि अगर उनकी पार्टी की सरकार बनती है तो यूपी में हर नागरिक को मुफ्त में कोरोना की वैक्‍सीन लगेगी।

यह भी पढ़ें- मायावती का मोदी सरकार से अनुरोध, अति गरीबों के लिए फ्री किया जाए कोरोना का टीका

वहीं मायावती ने कहा कि केंद्र सरकार से आग्रह करती हूं कि किसानों की सभी मांगों को मान लेना चाहिए जिसमें तीन कृषि क़ानूनों को वापस लेना विशेष है। किसान अपने हित और अहित को अच्छी तरह से समझते हैं।

इससे पहले मायावती ने गुरुवार की सुबह ट्वीट कर पार्टी समर्थकों का आह्वान किया कि वे लोग इस दिन को कोरोना महामारी के नियमों का पालन करते हुए पूरी सादगी से ‘जनकल्याणकारी दिवस‘ के रूप में मनाएं। पीड़ितों, अति-गरीबों व असहायों आदि की अपने सामर्थ्य के अनुसार मदद भी करें।

यह भी पढ़ें- किसानों के खिलाफ हठधर्मी छोड़ साहनुभूतिपूर्ण रवैया अपना कर केंद्र सरकार वापस ले कृषि कानून: मायावती