किसानों के खिलाफ हठधर्मी छोड़ साहनुभूतिपूर्ण रवैया अपना कर केंद्र सरकार वापस ले कृषि कानून: मायावती

मायावती
फाइल फोटो।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों द्वारा किए जा रहे विरोध प्रदर्शन को लेकर शनिवार को बसपा सुप्रीमो मायावती ने केंद्र सरकार को सुझाव दिए हैं। मायावती ने कहा कि केंद्र सरकार को किसानों के साथ हठधर्मी नहीं बल्कि साहनुभूतिपूर्ण रवैया अपना कर उनकी मांग को मान लेना चाहिए।

मयावती ने आज अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट के माध्‍यम से ट्वीट कर कहा कि केंद्र की सरकार को, हाल ही में देश में लागू तीन नए कृषि कानूनों को लेकर आंदोलित किसानों के साथ हठधर्मी वाला नहीं बल्कि उनके साथ सहानुभूतिपूर्ण रवैया अपनाकर उनकी मांगों को स्वीकार करके, उक्त तीनों कानूनों को तत्काल वापस ले लेना चाहिए, बीएसपी की यह मांग।

यह भी पढ़ें- मायावती का दावा बसपा के विकास मॉडल पर ही सपा-बीजेपी सरकार काम कर थपथपा रही पीठ

गौरतलब है लगातार किसानों के विरोध के बाद भी केंद्र सरकार बिल में सुधार ना करने को लेकर अड़ी हुई है। ऐसे में किसानों ने भी सरकार से आर या पार का मन बना लिया है। वहीं किसानों के इस आंदोलन को विपक्ष का पूरा समर्थन मिल रहा है।

बता दें कि हरियाणा, पंजाब और अन्य राज्यों के हजारों किसान दिल्ली की सीमा पर नए कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं, उन्हें डर है कि इससे न्यूनतम समर्थन मूल्य प्रणाली समाप्त हो जाएगी और उनपर बड़े कॉर्पोरेट का नियंत्रण हो जाएगा।

यह भी पढ़ें- अनेक आशंकाओं से भरा है यूपी सरकार का धर्म परिवर्तन अध्‍यादेश: मायावती