मायावती का दावा बसपा के विकास मॉडल पर ही सपा-बीजेपी सरकार काम कर थपथपा रही पीठ

मायावती
फाइल फोटो।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। एक ओर जहां यूपी में पूर्व में हुए विकास कार्यों को समाजवादी पार्टी अपना बताती रहती है। वहीं अब यूपी की पूर्व मुख्‍यमंत्री मायावती ने उत्तर प्रदेश में हुए विकास कार्यों पर शुक्रवार को अपना दावा ठोका है। मायावती ने सपा व बीजेपी सरकार पर बसपा की नकल करने का आरोप लगाया है।

बसपा सुप्रीमो ने कहा कि देश के सर्वाधिक जनसंख्या वाले प्रदेश यूपी में उत्तम कानून-व्यवस्था व इसके पिछडे़पन को दूर करने के लिए समुचित विकास के लिए जरूरी सर्वसमाज हितैषी ’’कानून द्वारा कानून के राज’’ की बेमिसाल व्यवस्था व विकास संबंधी बीएसपी के माडल को पहले समाजवादी पार्टी व अब भाजपा की वर्तमान सरकार अधिकतर मामलों में लागू कर अपनी पीठ थपथपाने का प्रयास कर रह है, लेकिन मूल प्रश्‍न यह है कि बसपा सरकार जैसा बुलंद इकबाल व उस जैसी ’’सर्वजन हिताय व सर्वजन सुखाय’’ की आयरन इच्छाशक्ति कोई कहां से ला पाएगा?

शुक्रवार को मायावती ने अपने एक बयान में भाजपा को‍ निशाने पर लेते हुए यह भी कहा है कि यूपी की वर्तमान भाजपा सरकार के भी काम कम व बातें अधिक है। अपने बयान में बसपा मुखिया ने कहा कि यूपी में खासकर गंगा एक्सप्रेस-वे हो या विकास के अन्य प्रोजेक्ट या जेवर में बनने वाला नया एयरपोर्ट, जग-जाहिर तौर पर ये सभी बीएसपी की मेरी सरकार में ही तैयार किए गए और विकास  के प्रख्यात माडल हैं, जिसको लेकर पहले सपा व अब वर्तमान भजपा सरकार अपनी पीठ  थपथपाती रही है।

यह भी पढ़ें- पत्‍नी के साथ LDA पहुंचे BSP सांसद अफजाल अंसारी, “कहा वैध तरीके से खरीदी जमीन, एलडीए से मकान का नक्‍शा भी कराया था पास

मायावती ने तंज कसते हुए कहा कि बसपा के अच्छे कामों की नकल करना तो ठीक है, कोई बुरी बात नहीं हैं, लेकिन बसपा की चारों सरकार जैसी ठोस नीति व नीयत के साथ उस जैसा चाल, चरित्र व चेहरा कोई भी कहां से प्राप्त कर पाएगा? इसी लिए सब कुछ ठीक नहीं हो पा रहा है। और यह जनता ने पहले सपा की सरकार में भी देखा है और अब वर्तमान में भाजपा के शासनकाल में भी देख रही।

बसपा सुप्रीमो ने आगे कहा कि  नोएडा व राजधानी लखनऊ आदि शहरों में मेट्रो चलाने का मामला हो या फिर अयोध्या, वाराणसी, मथुरा, कन्नौज समेत यूपी के प्राचीन व प्रमुख शहरों में बुनियादी जनसुविधाओं की नई-नई स्कीमें बनाकर व इनको रिकार्ड समय में पूरा करने का काम भी बीएसपी का ही विकास माडल है जो कानून द्वारा कानून के राज के साथ प्राथमिकता में रहा, जिससे पूरे प्रदेश में सर्वसमाज को लाभ मिला।

यह भी पढ़ें- UP में पूर्व BSP नेता को बदमाशों ने किया गोलियां से छलनी, दिनदहाड़े हत्या से मचा हड़कंप

वहीं अपने कार्यकाल का जिक्र कर कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए मायावती ने कहा कि मेरी सरकार के साल 2012 में जाने के बाद यहां यूपी में जो  कुछ भी थोड़ा विकास संभव हो पाया है वे अधिकतर बसपा की ही सोच का फल हैं। वैसे भी यह सर्वविदित ही है कि मेरी सरकार में ये काम और भी अधिक तेजी से हुए होते अगर तब कांग्रेस की केंद्र सरकार पर्यावरण आदि के नाम पर राजनीतिक स्वार्थ की अड़ंगेबाजी नहीं करती।