OLX पर साढ़े सात करोड़ में बेच रहे थे PM मोदी का संसदीय कार्यालय, पुलिस ने चार को पकड़ा

मोदी का संसदीय कार्यालय
संसदीय कार्यालय

आरयू ब्यूरो, वाराणसी। वाराणसी के जवाहर नगर एक्सटेंशन स्थित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय कार्यालय की बिक्री का विज्ञापन पोस्ट करने के मामले में शुक्रवार की सुबह पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया और भेलूपुर थाने में पूछताछ कर रही। साथ ही पुलिस ने बताया कि बृहस्पतिवार को यह विज्ञापन सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद मामला संज्ञान में आया। जिसके बाद पुलिस ने शाम को उसे ओएलएक्स से डिलीट कराया।

शुक्रवार सुबह एसएसपी अमित पाठक ने बताया कि ओएलएक्स द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी के आधार पर दुर्गाकुंड चौकी इंचार्ज की तहरीर पर भेलूपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। इसके साथ ही मोबाइल नंबर की मदद से चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही।

यह भी पढ़ें- काशी में वाराणसी-प्रयागराज 6-लेन हाइवे का लोकार्पण कर PM मोदी ने कहा, कृषि कानून को लेकर विपक्ष फैला रहा भ्रम

इस मामले पर भाजपा प्रवक्ता अशोक पाण्डेय ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यालय को ओएलएक्स पर बिक्री के लिए डालना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। यह किसी ने साजिश रची है। उन्होंने बताया कि पीएम का संसदीय कार्यालय किराये पर है।

बता दें कि ऑनलाइन सामान खरीद बिक्री की वेबसाइट ओएलएक्स पर प्रधानमंत्री के संसदीय कार्यालय की फोटो के साथ साढ़े सात करोड़ रुपये में इसकी बिक्री का विज्ञापन पोस्ट किया गया था। विक्रेता की जगह लक्ष्मीकांत ओझा नाम लिखा था। विज्ञापन में यह भी लिखा था कि हाउसेज एंड विला, चार बेडरूम बाथरूम के साथ, बिल्ड अप एरिया 6500 वर्ग फुट, दो मंजिल भवन में दो कार पार्किंग के साथ ही नार्थ ईस्ट फेसिंग है। साथ ही प्रोजेक्ट का नाम पीएमओ कार्यालय वाराणसी लिखा गया है।

यह भी पढ़ें- मन की बात में बोले मोदी, वाराणसी से चोरी हुई मां अन्‍नपूर्णा की मूर्ति कनाडा से आ रही वापस, ये बातें भी कहीं