पत्‍नी के साथ LDA पहुंचे BSP सांसद अफजाल अंसारी, “कहा वैध तरीके से खरीदी जमीन, एलडीए से मकान का नक्‍शा भी कराया था पास

बसपा सांसद अफजाल अंसारी
एलडीए उपाध्यक्ष से मुलाकात कर बाहर निकलते सांसद अफजाल अंसारी।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। बाहुबली विधायक मुख्‍तार अंसारी के भाई व बसपा सांसद अफजाल अंसारी सोमवार पूर्वान्‍ह अपना पक्ष रखने पत्‍नी फरहत अंसारी के साथ एलडीए पहुंचे थे। एलडीए वीसी शिवाकांत द्विवेदी के सामने मामले की सुनवाई के दौरान बसपा सांसद ने डालीबाग के गाटा संख्‍या 93 पर पत्‍नी के नाम वाली जमीन पर बने मकान के नक्‍शे को निरस्‍त करने की कार्रवाई के संबंध में आपत्ति जताई।

एलडीए पहुंचे अफजाल अंसारी ने कहा है कि उन्‍होंने जमीन वैध तरीके से खरीदी थी। इतना ही नहीं करीब सात हजार वर्ग फीट पर बनें मकान के लिए उन्‍होंने नियमानुसार फीस जमा करते हुए एलडीए से ही साल 2007 में नक्‍शा भी पास कराया था। सांसद का तर्क था कि नियमानुसार मकान का नक्‍शा निरस्‍त नहीं किया जा सकता। करीब आधा घंटा एलडीए में रुकने के बाद अफजाल अंसारी लौट गए। सुनवाई के दौरान प्रवर्तन जोन छह, दो व तीन के प्रभारी अधिशासी अभियंता कमलजीत सिंह भी मौजूद रहें।

यह भी पढ़ें- अब भाजपा नेता ने कहा, LDA के भ्रष्‍ट अधिकारी-कर्मचारी करा रहें अवैध निर्माण, वसूली नहीं होने पर कर दी जाती है बिल्डिंग सील

कहा जा रहा है कि बंगला बचाने के बसपा सांसद के तर्कों से एलडीए संतुष्‍ट नहीं है। ऐसे में नक्‍शा निरस्‍त कर एलडीए ध्‍वस्‍तीकरण की कार्रवाई जल्‍द ही कर सकता है, हालांकि इस बारे में एलडीए के अफसर व इंजीनियर अभी कुछ भी खुलकर नहीं बोल रहें हैं। अगली सुनवाई 21 सितंबर को होनी है।

बताते चलें कि बीती 27 अगस्‍त को लखनऊ विकास प्राधिकरण ने डालीबाग के गाटा संख्‍या 93 पर बनें मुख्‍तार अंसारी के बेटों के दो मकानों को यह कहते हुए ध्‍वस्‍त कर दिया था कि दोनों ही मकान निष्‍क्रांत संपत्ति पर बने थे।

यह भी पढ़ें- एलडीए की बड़ी कार्रवाई, माफिया मुख्तार अंसारी कि दो बिल्डिंगों को डेढ़ घंटें में कर दिया जमींदोज

इसी गाटा संख्‍या पर अफजाल अंसारी की पत्‍नी फरहत अंसारी का भी करीब आठ हजार वर्ग फीट में बंगला बना हुआ है। वहीं कुछ समय पहले डीएम लखनऊ ने गाटा संख्या 93 की जमीन को निष्‍क्रांत घोषित करते हुए एलडीए से कार्रवाई करने की बात कही थी।

यह भी पढ़ें- एलडीए VC से बोले, “कमिश्‍नर रातों-रात खड़ा नहीं हो जाता निर्माण, अवैध निर्माणकर्ता समेत इंजीनियर व कर्मचारियों पर भी करें कार्रवाई”

जिसके बाद एक सितंबर को एलडीए की ओर से फरहत अंसारी के बंगले का नक्‍शा निरस्‍त करने के लिए यूपी शहरी नियोजन एवं विकास अधिनियम, 1973 की धारा 15(9) के तहत नोटिस जारी की गयी थी। नोटिस का जवाब देने के लिए ही आज फरहत अंसारी पति अफजाल अंसारी के साथ एलडीए वीसी से मिलने पहुंचीं थीं।

पास बनवाने के बाद मिली इंट्री

आज पूर्वान्‍ह करीब साढ़े 11 बजे बसपा सांसद अफजाल अंसारी पत्‍नी फरहत अंसारी व अन्‍य के साथ एलडीए पहुंचें। जहां गेट नंबर दो पर सांसद व अन्‍य का पास बनाने व कोविड संबंधी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद सुरक्षाकर्मियों ने उन्‍हें एलडीए की पुरानी बिल्डिंग में प्रवेश दिया।

यह भी पढ़ें- गाजीपुर में अफजाल अंसारी के लिए मायावती व अखिलेश ने मांगा वोट, भाजपा और कांग्रेस पर भी साधा निशान