मायावती का कांग्रेस पर हमला, चरणजीत चन्नी को CM बनाने को करार दिया चुनावी हथकंड़ा

मायावती
फाइल फोटो।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। पंजाब में चरणजीत सिंह चन्नी के मुख्यमंत्री बनने पर जहां एक ओर यूपी की पूर्व सीएम ने उन्हें बधाई है, तो वहीं कांग्रेस पर भी हमला बोला है। मायावती ने कांग्रेस के इस फैसले को महज चुनावी हथकंड़ा बताया। साथ ही कहा कि पंजाब चुनाव में कांग्रेस का चेहरा गैर-दलित होगा। मायावती ने कहा कि अगर कांग्रेस पार्टी इनको पहले ही पांच सालों के लिए सीएम बना देती तो अच्छा होता। इन्हें कुछ समय के लिए मुख्यमंत्री बनने से तो ये लगता है कि ये महज चुनावी हथकंड़ा है।

मीडिया से बात करते हुए मायावती ने कहा कि पंजाब में कांग्रेस अगला चुनाव गैर दलित के नेतृत्व में लड़ेगी, जिससे साफ जाहिर हो जाता है कि कांग्रेस पार्टी का दलितों पर अभी भी भरोसा नहीं है। इसलिए वहां के दलित लोगों को कांग्रेस से सजग रहना होगा। उन्होंने कहा कि पंजाब में कांग्रेस बसपा और अकाली दल के गठबंधन से घबराई हुआ है। कांग्रेस को दलित लोग मजबूरी में ही याद आते हैं।

यह भी पढ़ें- चरनजीत सिंह चन्नी होंगे पंजाब के नए CM

बता दें कि पंजाब के नए मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी दलित सिख (रामदासिया सिख) समुदाय से आते हैं और अमरिंदर सरकार में तकनीकी शिक्षा मंत्री थे। वह रूपनगर जिले के चमकौर साहिब विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं। वह इस क्षेत्र से साल 2007 में पहली बार विधायक बने और इसके बाद लगातार जीत दर्ज की। वह शिरोमणि अकाली दल-भाजपा गठबंधन के शासनकाल के दौरान साल 2015-16 में विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष भी थे

यह भी पढ़ें- सपा, कांग्रेस समेत कई पार्टियां BSP के खिलाफ रच रहीं साजिश: मायावती