UPTET 2021 के लिए आवेदन शुरु, जानें क्‍या होगी प्रकिया

टीईटी रिजल्ट

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन गुरुवार से शुरू हो गए हैं। प्रवेश परीक्षा का कार्यक्रम पहले ही जारी हो चुका है। 25 अक्टूबर तक ऑनलाइन माध्यम के जरिए अभ्यर्थी इस परीक्षा में अप्लाई कर सकते है। इस बार यूपीटीईटी के लिए आवेदन सिर्फ ऑनलाइन माध्यम से ही लिए जाएंगे।

अभ्‍यर्थी को https://updeled.gov.in/ पर जाकर आवेदन करना होगा। यदि कोई प्राइमरी और अपर प्राइमरी दोनों स्तर की परीक्षा देना चाहते हैं, तब भी उसे एक ही आवेदन करना होगा, हालांकि शुल्क दोनों परीक्षाओं का जमा करना होगा।

परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय की तरफ से स्पष्ट किया गया है कि आवेदन पत्र में सुधार का आगे कोई मौका नहीं मिल पाएगा, इसीलिए सतर्कता से डिटेल भरने की गाइडलाइन जारी की गई है। इसके तहत सात अक्टूबर से परीक्षा के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू हुई। 25 अक्टूबर तक आवेदन लिए जाएंगे।

यह भी पढ़ें- अब आजीवन वैध होगा UPTET का प्रमाण पत्र, मुख्‍यमंत्री ने दिया अफसरों को खास निर्देश

26 अक्टूबर तक परीक्षा शुल्क जमा करने का मौका दिया गया है। अभ्यर्थी 27 अक्टूबर तक आवेदन की प्रक्रिया पूरी करके आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल सकेंगे। 17 नवंबर को वेबसाइट पर प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे। 28 नवंबर को दो पाली में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।

परीक्षा दोपहर दस बजे से 12:30 बजे तक और दोपहर 2:30 बजे से शाम पांच बजे के बीच होगी, जबकि दो दिसंबर को पात्रता परीक्षा के प्रश्न पत्रों की उत्तरमाला जारी की जाएगी। इस पर छह दिसंबर तक आपत्तियां भी प्राप्त की जाएंगी। आयोजन के एक महीने के बाद यानी 28 दिसंबर को पात्रता परीक्षा के नतीजे जारी करने की तैयारी है।

यह भी पढ़ें- कोविड के कारण राज्य सरकार ने स्थगित की UPTET की परीक्षा, जानें लेटेस्‍ट अपडेट