लखीमपुर कांड: स्‍वतंत्र देव का विपक्ष पर पलटवार, “कांग्रेस, सपा व बसपा बंद करे मौतों पर वोटबैंक की राजनीति का घिनौना खेल”

गन की बात

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। लखीमपुर खीरी कांड को लेकर विपक्ष के हमले झेल रही भाजपा ने बुधवार को पलटवार किया है। बीजेपी के प्रदेश अध्‍यक्ष ने आज कहा है कि कांग्रेस, सपा व बसपा समेत अन्य विपक्षी दलों को निशाने पर लेते हुए कहा है कि विपक्ष मौतों पर अपनी वोट बैंक की राजनीति का घिनौना खेल बंद करें।

उन्होंने राहुल गांधी पर गैरजिम्मेदाराना रवैये अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि लखीमपुर जाने की अनुमति मिलने के बावजूद केवल मीडिया की सुर्खियां बटोरने के लिए एयरपोर्ट पर कांग्रेस के युवराज द्वारा किया गया हाईवोल्टेज ड्रामा दर्शाता है कि वे कितने गंभीर है।

यह भी पढ़ें- लखीमपुर जाने से पहले राहुल ने बोला मोदी पर हमला, सरकार किसानों पर कर रही सिस्टमैटिक तरीके से आक्रमण

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि लखीमपुर की घटना दुखद है, लेकिन जनता द्वारा बार-बार नकारे गए कुछ विपक्षी दल अपना अस्तित्व बचाने के लिए घटना पर राजनीतिक रोटियां सेकने में लगे है, जबकि पीड़ित पक्ष और किसान संगठन सरकार की कार्रवाई से संतुष्ट हैं। उन्होंने कहा कि पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच चल रही है, ऐसे में विपक्षी दल  शांतिभंग करने की कोशिश न करें।

हमला जारी रखते हुए स्वतंत्र देव ने कहा कि एक तरफ जांच एजेंसियां है, जो लगातार घटना से जुड़े साक्ष्य एकत्र कर अपनी जांच को आगे बढ़ा रही है, ताकि जल्द से जल्द दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई की जा सके। दूसरी तरफ विपक्षी दल है जो घटना के तुंरत बाद से ही अपनी सियासी उड़ान के मौके तलाशने में जुट गए है। उन्होंने कहा कांग्रेस, सपा,  बसपा व अन्य विपक्षी दलों की हमदर्दी पीड़ित पक्षों के साथ नहीं है, बल्कि उनका उद्देश्य अपनी वोट बैंक की सियासत करना भर है।

यह भी पढ़ें- लखीमपुर कांड पर CM योगी को पत्र लिख बोले वरुण गांधी किसानों को कुचला गया निर्दयतापूरर्वक, SC की निगरानी में कराएं CBI जांच, दें एक-एक करोड़ मुआवजा