भाजपा का पलटवार, सपा व कांग्रेस के एक-एक विधायकों को किया पार्टी में शामिल

बीजेपी पलटवार
विपक्षी दलों के विधायकों को भाजपा में शामिल करते स्वतंत्र देव सिंह साथ के डिप्टी सीएम।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। भाजपा से लगातार मंत्री व विधायकों के दूसरे दलों में जाने के दौरान बुधवार को बीजेपी ने सपा व कांग्रेस पर पलटवार किया है। भाजपा ने दोनों ही मुख्‍य विपक्षी दलों के एक-एक विधायकों को पार्टी में शामिल किया है।

आज भाजपा मुख्‍यालय में बीजेपी के प्रदेश अध्‍यक्ष स्‍वतंत्र देव सिंह व डिप्‍टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या व दिनेश शर्मा ने सहारनपुर जनपद के बेहट से कांग्रेस विधायक नरेश सैनी व फिरोजाबाद के सिरसागंज सीट से समाजवादी पार्टी के विधायक हरिओम यादव को भाजपा की सदस्‍यता ग्रहण कराई। इस दौरान सपा के पूर्व विधायक धर्मपाल यादव भी बीजेपी में शामिल हुए।

यह भी पढ़ें- स्‍वामी प्रसाद मौर्या ने दिया मंत्री पद से इस्‍तीफा, योगी सरकार पर उपेक्षा का आरोप लगाकर बोले, विप‍रीत परिस्थितियों में निभाई जिम्‍मेदारी
चुनाव अभियान को और मजबूती मिलेगी

इस अवसर पर स्वतंत्र देव सिंह ने नव आगंतुक नेताओं का पार्टी में स्वागत करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार की लोककल्याणकारी नीतियों से प्रभावित होकर इन नेताओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण किया है। इनके भाजपा में शामिल होने से पार्टी के चुनाव अभियान को और मजबूती मिलेगी। साथ ही कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के मार्ग दर्शन में ये लोग काम कर पार्टी को और मजबूती प्रदान करेगें।

उत्तर प्रदेश ने लिखी विकास की नयी कहानी 

वहीं इस मौके पर नरेश सैनी, हरिओम यादव और धर्मपाल यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश ने विकास की नयी कहानी लिखी है। डबल इंजन की सरकार में ही उत्तर प्रदेश का विकास संभव है। उन्होंने कहा कि हम निःस्वार्थ भाव से पार्टी और संगठन की मजबूती के लिए काम करेंगे।

यह भी पढ़ें- योगी की कैबिनेट छोड़ने के बाद दारा सिंह ने भी की सपा अध्‍यक्ष से मुलाकात, अखिलेश ने कहा, मेला होबे

बताते चलें कि हाल के दिनों में भाजपा से बड़ी संख्‍या में वरिष्‍ठ नेता, मंत्री व विधायक टूटकर सपा, कांग्रेस व रालोद में गए हैं। मात्र आज और कल के दौरान ही कैबिनेट मंत्री स्‍वामी प्रसाद मौर्या व दारा सिंह चौहान के समेत कुल आधा दर्जन विधायकों ने भाजपा छोड़ी है, ऐसे में बीजेपी ने भी दो विधायकों को अपने साथ मिलाकर जवाबी कार्रवाई करते हुए विपक्षी दलों में सेंघ लगानी शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें- 24 घंटे में पांचवें विधायक ने भाजपा से किया किनारा, रालोद में शामिल हुए पश्चिम यूपी के बड़े नेता अवतार भड़ाना