24 घंटे में पांचवें विधायक ने भाजपा से किया किनारा, रालोद में शामिल हुए पश्चिम यूपी के बड़े नेता अवतार भड़ाना

अवतार भड़ाना
रालोद में शामिल होने के बाद जयंत चौधरी के साथ अवतार भड़ाना।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। उत्‍तर प्रदेश की सत्‍ता को एक बार फिर से पाने के लिए भाजपा व योगी सरकार जहां लगातार प्रयासों में जुटी है। वहीं एक-एक बाद एक कर उसे झटके भी लग रहें हैं। बीते 24 घंटों में कैबिनेट मंत्री स्‍वामी प्रसाद मौर्या समेत बीजेपी के पांच विधायकों ने उससे किनारा कर लिया है। हालांकि यह सिलसिला यहीं थमता नजर नहीं आ रहा, आज दोपहर कैबिनेट मंत्री दारा सिंह चौहान ने भी गंभीर आरोप लगाते हुए योगी के मंत्रिमंडल से इस्‍तीफा दे दिया है।

वहीं पांचवें विधायक के रूप में आज पश्चिम यूपी में गुर्जरों के बड़े नेता माने जाने वाले अवतार सिंह भड़ाना ने भाजपा छोड़ने के साथ ही राष्‍ट्रीय लोकदल में शामिल हो गए हैं। बुधवार सुबह उन्‍हें पार्टी में शामिल करते हुए रालोद के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जयंत चौधरी ने उनके साथ अपनी फोटो ट्विट कर इस बात की जानकारी सार्वजनिक की है।

यह भी पढ़ें- दारा सिंह चौहान ने भी दिया योगी के मंत्रिमंडल से इस्‍तीफा, सरकार पर लगाया, पिछड़े, दलित, किसान व बेरोजगारों की उपेक्षा का आरोप

इसके साथ ही पश्चिम यूपी में किसानों की नाराजगी के चलते पहले से कमजोर हुई भाजपा को भड़ाने के जाने से एक और बड़ा झटका लगा है। वहीं समझा जा रहा है कि सपा से गठबंधन के बाद अपने हिस्‍से आई सीट से रालोद अवतार सिंह भड़ाना को चुनावी मैदान में उतारेगी।

यह भी पढ़ें- भाजपा को झटका दे सपा अध्‍यक्ष से मिले स्‍वामी प्रसाद मौर्या, पार्टी में स्‍वागत कर अखिलेश ने बताया लोकप्रिय नेता

गौरतलब है कि पश्चिमी यूपी के मीरापुर से विधायक अवतार सिंह भड़ाना ने पिछले साल किसान आंदोलन का समर्थन करते हुए बीजेपी छोड़ने की बात कही थी, लेकिन आज उन्‍होंने रालोद का दामन थाम पूरी तरह से भाजपा को अलविदा कह दिया।

यह भी पढ़ें- किसानों से बोले जयंत चौधरी, कभी नहीं झुकने दूंगा आपकी पगड़ी

उल्‍लेखनीय है कि कल सबसे पहले यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने इस्तीफा दिया और उसके बाद बांदा के तिंदवारी विधानसभा सीट से विधायक ब्रजेश प्रजापति, शाहजहांपुर की तिलहर सीट से विधायक रोशनलाल वर्मा और कानपुर के बिल्हौर के विधायक भगवती प्रसाद सागर ने भी पार्टी से त्याग पत्र दे दिया था। उम्‍मीद है कि बाकी विधायक 14 जनवरी को स्‍वामी प्रसाद मौर्या के साथ सपा में शामिल हो जाएंगे।

यह भी पढ़ें- मंत्री पद से इस्‍तीफा देने पर केशव मौर्या ने की स्‍वामी प्रसाद से बात करने की अपील, तो ऐसा मिला जवाब