मुख्‍य अभियंता की लोकायुक्‍त से शिकायत करने वाले आमोद राय की फर्म में मिला फर्जीवाड़ा, LDA ने किया ब्‍लैक लिस्‍ट, ठेकेदार पर दर्ज कराया मुकदमा

सिंगल टेबल क्लीयरेंस डे

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। चीफ इंजीनियर इंदू शेखर सिंह पर आय से अधिक संपत्ति का आरोप लगाते हुए लोकायुक्‍त से शिकायत करने वाले आमोद राय की फर्म में एलडीए की जांच में भारी गड़बड़ी मिली है। जिसके बाद बुधवार को एलडीए ने आमोद की फर्म मेसर्स अवंतिका एसोसिएट को न सिर्फ ब्लैक लिस्ट कर दिया है, बल्कि मालिक के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया है।

एलडीए वीसी की मंजूरी पर आज यह कार्रवाई चीफ इंजीनियर इंदू शेखर सिंह की ओर से की गयी है। साथ ही मुख्‍य अभियंता ने नगर निगम, आवास विकास, सिचाई, लेसा, पीडब्‍लयूडी व निर्माण निगम समेत अन्‍य विभाग को भी मेसर्स अवंतिका एसोसिएट द्वारा फर्जी कागज लगाने व ब्‍लैक लिस्‍ट किए जाने की जानकारी भेज दी है। ऐसे में फर्म अब एलडीए के साथ-साथ इन विभाग में भी आसानी से काम नहीं कर सकेगी।

यह भी पढ़ें- आवंटियों की LDA से मांग, पारिजात का कंप्‍लीशन सार्टिफिकेट कैंसिल कर फर्जी रिपोर्ट लगाने वाले इंजीनियरों पर करे कार्रवाई, नहीं तो दर्ज कराएंगे FIR

मुख्य अभियंता इंदुशेखर सिंह ने बताया कि अमोद राय की फर्म मेसर्स अवंतिका एसोसिएट एलडीए की ठेकेदारी में श्रेणी बी में रजिस्‍टर्ड है। प्रोपराइटर अमोद राय ने प्राधिकरण में बाराबंकी जिले की नगर पालिका परिषद में काम करने के अनुभव प्रमाण-पत्र लगाये गये थे। संदेह होने पर इसका वहां के अधिशासी अधिकारी से सत्यापन कराया गया, जिसमें उनके द्वारा यह पुष्टि की गई कि यह अनुभव प्रमाण पत्र नगर पालिका परिषद से जारी ही नहीं किया गया है। इससे यह स्पष्ट होता है कि उक्त फर्म के प्रोपराइटर ने प्राधिकरण में फर्जी अनुभव प्रमाण पत्र लगाए थे।

डीएम की ओर जारी हैसियत प्रमाण पत्र में भी छेड़छाड़

इसके साथ ही एलडीए की जांच में मेसर्स अवंतिका एसोसिएट द्वारा डीएम की ओर से जारी हैसियत प्रमाण पत्र में भी छेड़छाड़ करने की बात सामने आयी है। जिलाधिकारी ने जहां 35 लाख रुपये का हैसियत प्रमाण पत्र जारी किया था, वहीं बड़ा टेंडर लेने की फिराक में फर्म ने इसमें कूटरचित ढंग से बदलाव करते हुए इसे 45 लाख का बना दिया था।

यह भी पढ़ें- LDA के 13 प्‍लॉटों की फर्जी रजिस्‍ट्री कराने वाले बाबू पर 12 मुकदमा दर्ज करा अफसरों ने भिजवा दिया जेल
नोटिस का जवाब नहीं देने के बाद हुई कार्रवाई

मुख्य अभियंता ने बताया कि फर्म की दोनों धोखाधड़ी उजागर होने पर नोटिस देकर ठेकेदार से इस बारे में स्थिति स्पष्ट करने को कहा गया था, लेकिन समय सीमा बीतने के बावजूद उसकी ओर से एलडीए को कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया गया। इस पर उपाध्यक्ष के आदेशानुसार फर्म को ब्लैक लिस्ट करते हुए ठेकेदार पर मुकदमा दर्ज कराया गया है।

यह भी पढ़ें- एलडीए के चीफ इंजीनियर पर लगा आय से अधिक संपत्ति रखने का आरोप, लोकायुक्‍त ने मांगा ब्‍यौरा, इंदू शेखर सिंह ने बताई वजह

वहीं इस बारे में इंस्‍पेक्‍टर गोमतीनगर केके तिवारी ने बताया कि चीफ इंजीनियर की तहरीर पर आमोद राय के खिलाफ आइपीसी की धारा 420, 467 व 468 के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।