आखिरकार सोपान इन्क्लेव के बाहर से एलडीए ने हटवाया अवैध कबाड़ मार्केट, “आवंटियों ने कहा, पार्क भी होना चाहिए अतिक्रमण मुक्‍त”

अवैध कबाड़ मार्केट
अवैध कब्‍जा हटवाती एलडीए की टीम।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। करीब एक दशक से अवैध कबाड़ मार्केट की वजह से परेशान प्रियदर्शिनी योजना स्थित सोपान इन्क्लेव के आवंटियों के लिए गुरुवार का दिन राहत भरा रहा। आज एलडीए इंजीनियरों की टीम ने पुलिस व पीएसी की सहायता से अवैध कबाड़ मार्केट पर जेसीबी चलवाकर अवैध कब्‍जे हटवा दिए। जिसपर आवंटियों ने एलडीए वीसी इंद्रमणि त्रिपाठी के निर्देश पर चलाए गए अभियान की सराहना करते हुए योजना के पार्कों को भी अतिक्रमण से मुक्‍त करने की बात कही है।

अधिशासी अभियंता केके बंसला ने बताया कि एलडीए वीसी इंद्रमणि त्रिपाठी ने बीती 23 जुलाई को सोपान इन्क्लेव का निरीक्षण किया था। इस दौरान वहां के आवंटियों द्वारा अवैध कबाड़ मार्केट के संबंध में शिकायत की थी। लोगों ने बताया था कि यह अवैध कबाड़ मार्केट पिछले लगभग दस सालों से यहां संचालित हैं, जिससे क्षेत्र में ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रहती है और अराजक गतिविधियों भी होती हैं।

यह भी पढ़ें- घंटों लाइट गायब रहने व सुनवाई न होने से आक्रोशित सोपान इन्‍क्‍लेव के आवंटियों ने लगाए एलडीए मुर्दाबाद के नारें

इस पर उपाध्यक्ष ने अभियान चलाकर अवैध मार्केट को हटाने के आदेश दिए थे। उपाध्यक्ष के आदेश के अनुपालन में आज सोपान इन्क्लेव के बाहर अभियान चलाकर काबाड़ियों द्वारा रोड पर किये गये अतिक्रमण को ध्वस्त किया गया। करीब चार घंटे तक चली इस कार्रवाई में सड़क पर खड़े करीब सौ वाहनों व काटी गयी गाड़ियों के ढ़ाचे को हटवाया गया। अतिक्रमण हटाने के दौरान एलडीए के इंजीनियरों के साथ ही पुलिस व पीएसी के जवान भी मौजूद रहें।

यह भी पढ़ें- एलडीए की वादाखिलाफी से नाराज सोपान इन्‍क्‍लेव के आवंटियों का ऐलान, नहीं करेंगे मतदान, मेन गेट पर लगाए बैनर

वहीं एलडीए की कार्रवाई पर सोपान इन्‍क्‍लेव रेजीडेंट वेलफेयर सोसाइटी के अध्‍यक्ष नीरज पांडेय ने अभारा जताते हुए कहा कि पहली बार एलडीए के किसी उपाध्‍यक्ष ने आवंटियों की पीड़ा वास्तविक रूप में समझी है। साथ ही उन्‍होंने कहा कि एलडीए को अब यह भी व्यवस्था करनी चाहिए की अवैध कब्‍जे फिर से न हो। इसके लिए समय-समय पर निरीक्षण कर जो लोग नहीं मानते हैं उनके विरुद्ध जुर्माने, माल जब्त तथा मुकदमा दर्ज कराना चाहिए। साथ ही उन्‍होंने यह भी कहा कि अभी अतिक्रमण पूरी तरह से नहीं हटा है बाउंड्री वॉल पर अभी भी झुग्गी-झोपड़ी वालों ने अतिक्रमण कर रखा है। इसके लिए रास्‍तों एलडीए की जमीन, पार्कों और रास्‍तों पर भी अतिक्रमण है, जिसे हटाया जाना जरूरी है।

यह भी पढ़ें- RWA सेल करेगा आवंटियों की समस्‍याएं दूर, छुट्टी के दिन अपार्टमेंटों के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर एलडीए VC ने कही महीने भर में समाधान की बात