एलडीए के कम्‍युनिटी किचन का निरीक्षण कर बोले सुरेश खन्‍ना, “कोई भी न रहे भूखा, जनता से भी कि सुरक्षित रहने की अपील”

ऋतु सुहास
कम्युनिटी सेंटर के व्यावस्था की जानकारी लेते सुरेश खन्ना।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। कोविड-19 (कोरोना वायरस) के खतरे को देखते हुए लागू किए लॉकडाउन के दौरान एलडीए द्वारा शुरु किए गए कम्‍युनिटी सेंटर का निरीक्षण करने गुरुवार को योगी सरकार के वित्‍त, संसदीय कार्य, चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश कुमार खन्ना गोमतीनगर विस्‍तार पहुंचे थे।

सुरेश खन्‍ना ने एलडीए उपाध्‍यक्ष शिवाकांत द्विवेदी के निर्देश पर गोमतीनगर विस्‍तार में शुरू किए गए कम्‍युनिटी सेंटर से गरीबों व जरूरतमंदों को उपलब्‍ध कराए जा रहे नि:शुल्क खाने व अन्‍य राहत सामग्री वितरण व्यवस्था के साथ सफाई एवं खाने की क्‍वॉलिटी कि भी जानकारी संयुक्‍त सचिव ऋतु सुहास व अधिशासी अभियंता कमलजीत सिंह से  ली।

इस दौरान सुरेश खन्‍ना ने सेंटर की व्‍यवस्‍था पर संतोष जताते हुए कम्युनिटी किचेन में बन रहे भोजन एवं उसके वितरण में साफ-सफाई एवं सोशल डिस्टेंसिंग के साथ-साथ कोरोना वायरस के संक्रमण के बचाव के लिए भविष्‍य में भी समुचित उपाय किए जाने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के बाद सुरेश खन्‍ना ने कहा कि महामारी के इस दौर में कोई भी भूखा न रहे इसके लिए प्रबंध किए गए हैं। साथ ही विभिन्न सरकारी, गैर सरकारी तथा विभिन्न सामाजिक संगठनों एवं संस्थाओं द्वारा गरीबों को नि:शुल्क भोजन कम्‍युनिटी सेंटर के माध्‍यम से उपलब्ध कराया जा रहा है।

यह भी पढ़ें- सराहनीय: मासूमों को खाना देने की फोटो वायरल होने पर भड़के LDA VC ने मातहतों को फटकारा, कहा इससे होता है गरीबों व जरूरतमंदों का अपमान

वहीं मीडिया के जरिए आम लोगों से अपील करते हुए सुरेश खन्‍ना ने कहा है कि संकट की इस घड़ी में जनता नियमों का पालन जरूर करे। साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें और अपने मुंह को मास्क, गमछा, रुमाल या दुपट्टा आदि से ढके, अपने घरों में सुरक्षित रहें और लॉकडाउन का पालन करें एवं अति आवश्यक होने पर ही घर से निकले।

सामाजिक संस्‍थाओं व अन्‍य कि सराहना भी की

साथ ही लखनऊ के प्रभारी मंत्री ने एलडीए के अलावा गरीबों को पेट भरने में अहम भूमिका निभाने वाली सामाजिक संस्‍थाओं की भी सराहना करते हुए कहा कि इस आपातकाल में सरकार के प्रयास के साथ लोग सहयोग करके कम्युनिटी किचन जैसे अभियान को आगे बढ़ा रहे है।

यह भी पढ़ें- UP में शुरू हुई COVID-19 की पूल टेस्टिंग, संक्रमण से मौत होने पर अब कराया जाएगा “डेथ ऑडिट”

प्रतिदिन 12 हजार फूड पैकेट गरीबों में वितरित

कम्‍युनिटी सेंटर में मौजूद एलडीए की संयुक्‍त सचिव ऋतु सुहास ने संसदीय कार्य मंत्री को जानकारी देते हुए बताया कि एलडीए द्वारा लखनऊ में पांच कम्युनिटी किचन संचालित किए जा रहे हैं, जिनमें दो जानकीपुरम में एवं तीन गोमतीनगर विस्तार में हैं। इनके माध्यम से प्रतिदिन लगभग 12 हजार फूड पैकेट तैयार कर गरीबों को वितरित किए जाते हैं।

यह भी पढ़ें- कन्‍नौज समेत यूपी के चार नए जिलों में कोरोना की दस्‍तक, लखनऊ में मिलें 25 नए संक्रमित, आगरा में एक की मौत, जानें अन्‍य जनपदों का हाल

अकेले विस्‍तार से बंट रहें सात हजार पैकेट

ऋतु सुहास ने यह भी कहा कि अकेले गोमतीनगर विस्तार में संचालित कम्युनिटी किचन के माध्यम से हर दिन करीब सात हजार खाने के पैकेट तैयार कर बांटें जा रहें हैं। इस कम्युनिटी किचन से गोमतीनगर विस्तार के सेक्टर 1,4,5,6 व 7 के अलावा खरगापुर व अन्‍य क्षेत्रों के गरीबों एवं झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले लोगों को भोजन तथा खाद्यान्न उपलब्ध कराया जाता है। इसके अलावा फोन कॉल्स आने पर यहां से रात में भी भोजन उपलब्ध कराए जाने की व्यवस्था है।

यह भी पढ़ें- लापरवाही व OTS के चलते LDA पर कोरोना वायरस का खतरा, दहशत में आए कर्मचारियों ने उठाई ये मांग