#COVID-19: अखिलेश की सरकार को सलाह, डराकर नहीं लोगों को विश्‍वास में लेकर बढ़ें

विश्‍वास में लेकर बढ़ें

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। उत्‍तर प्रदेश के पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव ने गुरुवार को सरकार को सलाह देते हुए कहा कि सरकार को लोगों को डराकर नहीं बल्कि विश्‍वास में लेकर सभी के साथ आगे बढ़ना चाहिए। साथ ही जनता से अपील कर कहा कि कोरोना काल में जिन्हें भी वायरस से पीड़ित होने के लक्षण दिखें उन्हें स्वयं जांच के लिए आगे आना चाहिए।

वहीं हाल ही में डाक्‍टरों पर ड्यूटी के दौरान हुए हमले की ओर इशारा करते हुए अखिलेश ने सोशल मीडिया के माध्‍यम से ट्वीट कर कहा कि कोरोना पीड़ित होने के लक्षण दिखें स्वयं जांच के लिए आगे आए। साथ ही लोगों को उन डॉक्टरों का सहयोग और सम्मान करना चाहिए, जो अपना जीवन दांव पर लगाकर आपकी जान बचा रहे हैं।

यह भी पढ़ें- #21DayLockdown: अखिलेश की जनता से अपील, मतभेद भुलाकर कोरोना के खिलाफ हों एकजुट

वहीं अपने एक अन्‍य ट्वीट में सपा मुखिया ने कहा कि “शासन-प्रशासन से अपील है कि वे ‘राशन वितरण’ के मामले में आ रही अनियमितताओं का तुरंत संज्ञान ले और समुचित समाधान दे।” ये समय जनता की भूख और धैर्य की परीक्षा लेने का नहीं है।

इससे पहले समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मुंबई में हजारों लोगों के सड़क पर उतरने और घर लौटने की मांग की घटना पर ट्वीट कर सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा था कि जब अमीरों को जहाज से विदेशों से ला सकते हैं तो गरीबों को ट्रेनों से क्यों नहीं भेजा जा सकता? उन्होंने यूपी सरकार से केंद्र सरकार के साथ मिलकर दूसरे राज्यों में फंसे यूपी के लोगों को निकालने की मांग की है।

यह भी पढ़ें- मुंबई में टूटा लॉकडाउन, रेलवे स्‍टेशन के पास उमड़ी हजारों की भीड़ ने की नारेबाजी व घर जाने की मांग