#21DayLockdown: अखिलेश की जनता से अपील, मतभेद भुलाकर कोरोना के खिलाफ हों एकजुट

भाजपा में विकास नहीं

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए देश में घोषित 21 दिनों के लॉकडाउन के बीच बुधवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लोगों से सहयोग की अपील की है। साथ ही अखिलेश ने कहा कि प्रत्येक नागरिक को सभी भेदभाव व मतभेदों को छोड़कर कोरोना के खिलाफ एकजुट होने की जरुरत है।

सपा मुखिया ने आज सोशल मीडिया के माध्‍यम से ट्विट कर कहा कि आज हर नागरिक को सब भेदभाव व मतभेद छोड़कर कोरोना के खिलाफ सामाजिक रूप से अलग व भावात्मक रूप से एकजुट होने की जरूरत है। साथ ही कहा कि ये 21 दिन भारत के सुखद भविष्य के निर्माण में ऐतिहासिक भूमिका निभाएंगे। जन-जन से अपील है कि वो इस कार्य में जुटे प्रत्येक व्यक्ति व विभाग के साथ सहयोग करे।

यह भी पढ़ें- बोले अखिलेश, सरकार दे स्पष्टीकरण, WHO के अनुसार कोरोना से रोकथाम के लिए कर रही काम, करदाताओं के लिए भी उठाई ये मांग

वहीं अपने एक अन्‍य ट्वीट में पूर्व मुख्‍यमंत्री ने कहा कि अपनी सांसद निधि से एक करोड़ की राशि आजमगढ़ मेडिकल कॉलेज के समस्त चिकित्सकों-स्वास्थ्य कर्मियों के ‘पर्सनल प्रोटेक्शन इक्विप्मेंट’ व कोरोना जांच की ‘टेस्टिंग किट’ हेतु देते हुए मैं समस्त जनता से इस कठिन समय में सहयोग की अपील करता हूं।

वहीं इससे पहले अखिलेश यादव की जनता के हितों के लिए की गई अपील पर समाजवादी पार्टी के विधायक एवं विधान परिषद सदस्यों ने कोरोना से बचाव के लिए अपने-अपने क्षेत्रों में अपनी निधि से कुल पांच करोड़ 20 लाख रुपए की आर्थिक मदद दी। इनमें सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने अपनी सांसद निधि से 25 लाख रुपए देने का ऐलान किया। पुष्पराज जैन ने 60 लाख रूपये दिए, जबकि अबू आजमी ने भी 50 लाख रुपए की सहायता की।

यह भी पढ़ें- #Coronavirus: प्रधानमंत्री मोदी का ऐतिहासिक ऐलान, आज रात 12 बजे से देश भर में 21 दिनों का लॉकडाउन, जानें PM के संबोधन की खास बातें