यूपी के दो जिलों से सामने आए कोरोना वायरस के तीन नए मामले, संक्रमितों की संख्या हुई 38

केजीएमयू

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। कोरोना वायरस को लेकर देशभर में लागू लॉकडाउन के बीच जहां बुधवार को कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्‍या छह सौ के पार हो गयी है। वहीं उत्‍तर प्रदेश के दो अलग-अलग जिलों से भी आज कोरोना वायरस के तीन नए मामले सामने आने के बाद यूपी में इनकी संख्‍या बढ़कर 38 तक पहुंच गयी है। हालांकि महाराष्‍ट्र के मुकाबले वर्तमान में यूपी की हालत अब भी काफी बेहतर है। राहत की बात यह भी है कि सूबे की राजधानी लखनऊ से भी पिछले चार दिनों में कोरोना वायरस से संक्रमण का मामला सामने नहीं आया है।

हालांकि आज उत्‍तर प्रदेश के पीलीभीत के एक 33 वर्षीय युवक में कोरोना वायरस से संक्रमण की पुष्टि राजधानी लखनऊ के किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) की जांच रिपोर्ट में हुई है। खास बात यह है कि कोरोना वायरस से संक्रमित युवक की कोई ट्रैवल हिस्‍ट्री नहीं है। जिसे देखते हुए यह कॉन्टेक्ट ट्रांसमिशन का मामला माना जा रहा है। इस प्रकार यह उत्तर प्रदेश में कोरोना ट्रांसमिशन का पहला मामला है।

वहीं पीलीभीत से कोरोन वायरस का यह दूसरा मामला सामने आया है। इससे पहले सोमवार को पीलीभीत निवासी एक महिला के सैंपल जांच रिपोर्ट के आधार पर कोरोना वायरस से संक्रमण की पुष्टि की थी। पीलीभीत जिले के अमरिया ब्लॉक निवासी 45 वर्षीय महिला 20 मार्च को सऊदी अरब से 37 यात्रियों के साथ लौटी थी। आज संक्रमित मिला युवक महिला का रिश्‍तेदार भी बताया जा रहा है।

यह भी पढ़ें- कोरोना वायरस से निपटने को योगी सरकार ने स्वास्थ्य विभाग को दिए 50 करोड़ रुपये

बुधवार को प्रमुख सचिव स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण अमित मोहन प्रसाद ने मीडिया को बताया कि पीलीभीत के युवक के संक्रमित होने की पुष्टि के साथ ही नोएडा निवासी भी दो मरीजों में कोरोना वायरस की पु‍ष्टि हुई है। तीन नए मरीज आज सामने के बाद अब यूपी में इनकी संख्‍या बढ़कर 38 हो गयी है। वहीं 38 मरीजों में से अब तक 11 लोग ठीक होकर अस्‍पताल से घर जा चुके हैं। बाकी के 27 मरीजों की स्थिति स्थिर है।

यह भी पढ़ें- कोरोना वायरस के चलते UP में पान व पान मसाले की बिक्री और उत्पादन पर रोक

कोरोना वायरस से भविष्‍य के खतरों से निपटने के बारे में आज अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि हम लोग आइसोलेशन बेडों की संख्या दस से 15 हजार के बीच करने की लगातार कोशिश कर रहें हैं। अब तक छह हजार से ज्यादा आइसोलेशन बेड को चिन्हित भी किया जा चुका है।

प्रमुख सचिव स्‍वास्‍थ्‍य ने बताया कि हाल के दिनों में जो भी लोग दूसरे प्रदेशों से भी आए हैं, उनको भी हमने कहा है कि कम से कम 15 दिनों तक अपने घर पर ही रहें। हमारी टीम लोगों के घर जाकर उनको देखेगी और अगर आवश्यकता होगी तो उन्हें हम अस्पताल में, क्वारंटाइन में या आइसोलेशन में लेकर आएंगे और पूरा इलाज करेंगे।

यह भी पढ़ें- यूपी में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्‍या हुई 35, सामने आएं दो नए मामले, शामली में भी लॉकडाउन

बताते चलें कि कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए जहां एक ओर देशभर में तालाबंदी है। वहीं बुधवार की शाम तक भारत में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्‍या बढ़कर छह सौ के पार चली गयी थी।

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार आज नए मामले सामने आने के बाद देश में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की संख्या 606 हो गई है। इनमें से 11 लोगों की मौत हो चुकी है और 42 लोग पूरी तरह से ठीक होकर अस्‍पतालों से घर जा चुके हैं, जबकि देशभर के राज्‍यों में कोरोना वायरस से संक्रमित 553 लोगों का उपचार चल रहा है।

यह भी पढ़ें- #Coronavirus: प्रधानमंत्री मोदी का ऐतिहासिक ऐलान, आज रात 12 बजे से देश भर में 21 दिनों का लॉकडाउन, जानें PM के संबोधन की खास बातें