ओमिक्रॉन के खतरे के साथ UP में फिर बढ़ा कोरोना का संक्रमण, 24 घंटे में दस संक्रमित आए सामने

यूपी में कोरोना
फाइल फोटो।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। राजधानी दिल्ली समेत देश के अन्य चार प्रदेशों में ओमिक्रॉन वैरिएंट मिलने की पुष्टि होने के बाद से हड़कंप मच गया है। वहीं यूपी में कोरोना संक्रमण के नए केस सामने आ रहे हैं, जिसने सबकी चिंता बढ़ा दी है। यूपी में 24 घंटे कोरोना के दस नए मामले सामने आए।

इस समय प्रदेश में 137 एक्टिव केस हैं। प्रदेश में कुल एक लाख 46 हजार 242 टेस्ट किए गए हैं। वहीं रविवार को सात लोग डिस्चार्ज कर दिए गए। यूपी का रिकवरी रेट 98.7 प्रतिशत है, हालांकि काफी बड़ी संख्‍या में उत्‍तर प्रदेश में कोरोना ने लोगों की जान भी ली है। प्रदेश में अब तक 77.7 प्रतिशत लोग कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ले चुके हैं।

अपर मुख्य सचिव चिकित्सा व स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में अब तक कुल आठ करोड़ 85 लाख नौ हजार 460 सैंपल की जांच की जा चुकी है। वहीं अब तक 16 करोड़ 87 लाख 26 हजार 674 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। इनमें से 11 करोड़ 49 लाख पांच हजार 543 को पहली डोज लगाई गई है।

गौरतलब है कि स्वास्थ्य विभाग लगातार कह रहा है कि कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है। ऐसे में सभी को मास्क लगाना जरूरी है और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना भी जरूरी है। साथ ही, इससे जुड़े कोई भी लक्षण दिखने पर डॉक्टर के पास जाएं और कोरोना टेस्ट जरूर कराएं।

यह भी पढ़ें- कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट की भारत में इंट्री, एक ही राज्‍य में दो लोग मिले संक्रमित

कोरोना के नए वैरिएंट को देखते हुए अब यूपी में मास्क लगाने पर सख्ती दिखाने के निर्देश दे दिए हैं। इसके साथ ही बस और रेलवे स्टेशनों पर टेस्टिंग करने के निर्देश दे दिए गए हैं। इतना ही नहीं, हर जिले में कोविड सैंपलिंग की टीम तैनात की जाएगी। कोरोना गाइडलाइंस को फॉलो करने और वैक्सीनेशन कराने के लिए जनता में जागरूकता अभियान भी चलाए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें- दक्षिण अफ्रीका में कोरोना को WHO ने ओमिक्रॉन दिया नाम, वैरिएंट ऑफ कंसर्न की श्रेणी में रखा