भारत में मिलें कोरोना के 1,94,720 केस, 442 संक्रमितों की हुई मौत

यूपी में कोरोना
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। कोरोना की तीसरी लहर तेजी से भारत में फैल रही है। यही वजह है कि नए साल में हर दिन कोरोना संक्रमितों की मरीजों में भारी उछाल देखने को मिल रहा है। बुधवार को एक लाख 94 हजार से अधिक नए संक्रमितों की पुष्टि हुई है, जबकि सिर्फ 24 घंटों में करीब साढ़े चार सौ लोगों की कोरोना ने जान ली है।

आज केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार देश में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस के 1,94,720 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 442 लोगों की कोविड-19 की चपेट में आने से मौत हुई है।

यह भी पढ़ें- दिल्‍ली में कोरोना बेकाबू, 21 हजार से अधिक नए संक्रमित की पुष्टि, 23 लोगों की गयी जान, प्राइवेट ऑफिस बंद
कल के मुकाबले आज 26,657 ज्‍यादा मामले आए

ओमिक्रोन के मामले भी आज बढ़कर चार हजार आठ सौ 68 तक पहुंच गए हैं। देश में कल के मुकाबले आज 26,657 ज्‍यादा मामले सामने आए हैं, मंगलवार को कोरोना वायरस के 1,68,063 संक्रमित देश में मिले थे। दैनिक पॉजिटिविटी रेट अब 11.05 प्रतिशत तक हो गयी है।

सक्रिय मरीजों की संख्‍या में बड़ा उछाल

एक दिन में 60,405 लोग ठीक भी हुए हैं, लेकिन नए संक्रमितों की संख्‍या काफी अधिक होने के चलते अब देश में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्‍या ने बड़ा उछाल लेते हुए 9,55,319 तक जा पहुंची है। वहीं कोरोना से कुल मौतों का आंकड़ा 4,84,655 तक पहुंच गया है। इसके अलावा बुधवार तक कोरोना से संक्रमितों होने वालों कुल संख्‍या तीन करोड़ 60 लाख 70 हजार पांच सौ दस हो गयी है।

यह भी पढ़ें- अलीगंज-चिनहट समेत लखनऊ के कई इलाकों में और फैला कोरोना, एक दिन में मिलें साढ़े 13 सौ संक्रमित

वहीं भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार भारत में मंगलवार को कोरोना वायरस के लिए 17,61,900 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 69,52,74,380 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।