अलीगंज-चिनहट समेत लखनऊ के कई इलाकों में और फैला कोरोना, एक दिन में मिलें साढ़े 13 सौ संक्रमित

लखनऊ में फैला कोरोना
लखनऊ में तेजी से कोरोना फैलने के बावजूद दुबग्गा सब्जीा मंडी में मंगलवार को उमड़ी खतरनाक भीड़। (फोटो- आरयू)

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। अपनी तीसरी लहर में कोरोना वायरस काफी तेजी से लखनऊ में भी फैल रहा है। यही वजह है कि मंगलवार को एक बार फिर कोरोना से संक्रमित नए मरीजों की संख्‍या चार अंकों में रही। आज साढ़े 13 सौ संक्रमित पाए गए हैं। आज भी अलीगंज व चिनहट में दो सौ से अधिक नए मरीज मिलें हैं।

मंगलवार को जारी किए गए स्‍वास्‍थ विभाग के आंकड़ों के अनुसार तीसरी लहर के दौरान आज सबसे अधिक लखनऊ में 1345 संक्रमितों की पुष्टि हुई है। कल यह आंकड़ा 1155 तक था। वहीं आज अकेले अलीगंज क्षेत्र में सबसे अधिक 234 कोरोना मरीज मिले हैं। इसके बाद चिनहट इलाके का नंबर है, यहां 214 लोगों की जांच में कोरोना की पुष्टि हुई है।

यह भी पढ़ें- बढ़ते कोरोना के खतरे के बीच सीएम योगी का निर्देश, अब UP के सरकारी व प्राइवेट ऑफिस आएंगे सिर्फ 50 प्रतिशत कर्मी

दूसरी व पहली लहर की तरह ही तीसरे वेवे में भी अलीगंज, इंदिरानगर, चिनहट व गोमतीनगर समेत शहर के पॉश कालोनियों में अधिक कोरोना मरीज मिल रहे हैं। हफ्तभर में ही मरीजों के आंकड़े में बहुत तेजी से बढोतरी हुई है।

वहीं अब शहरी इलाकों के बाद ग्रामीण इलाकों में भी कोरोना फैल रहा है। मंगलवार को माल, मलिहाबाद, काकोरी, सरोजनीनगर, बीकेटी, इटौंजा, गोसाईंगंज व मोहनलालगंज के गांवों में भी कोरोना के कुछ मामले सामने आए हैं।

यह भी पढ़ें- यूपी में भी तेजी से फैल रहा कोरोना, एक दिन में मिलें 83 सौ से अधिक मरीज, अकेले लखनऊ के इन इलाकों में सामने आए 1155 संक्रमित

लखनऊ के मुख्‍य चिकित्‍साधिकारी डॉ. मनोज अग्रवाल ने मीडिया को बताया कि कोरोना जांच का दायरा बढ़ा दिया गया है। फोकस और कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग करायी जा रही। लोगों को जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा इन्हें सूचना व जागरूकता व बचाव के प्रति बताया जा रहा है। उनकी पुरानी बीमारियों व गंभीरता के आधार ओर मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है।

जानें आज कहां मिलें कोरोना के कितने संक्रमित-

अलीगंज- 237

चिनहट- 214

सरोजनीनगर- 127

आलमबाग- 125

इंदिरानगर- 123

सिल्वर जुबिली- 120

एनके रोड- 80

रेडक्रॉस- 74

ऐशबाग- 32

ऐशबाग- 32

टूडियागंज- 30

लखनऊ में फैला कोरोना
मास्क के प्रति अब भी बेफिक्र नजर आ रहें लोग।