भाजपा को झटका दे सपा अध्‍यक्ष से मिले स्‍वामी प्रसाद मौर्या, पार्टी में स्‍वागत कर अखिलेश ने बताया लोकप्रिय नेता

सपा में स्‍वामी प्रसाद मौर्या

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। योगी सरकार की कैबिनेट से इस्‍तीफा देने वाले मंत्री स्‍वामी प्रसाद मौर्या ने कुछ देर बाद ही सपा में जाने की बात सामने आयी है। स्‍वामी प्रसाद को सपा में शामिल करने के लिए सपा अध्‍यक्ष अखिलेश यादव ने न सिर्फ उनका स्‍वागत किया, बल्कि उन्‍हें लोकप्रिय नेता भी बताया है। यूपी फतह करने की तैयारियों में जुटी भाजपा को मौर्या समाज के बड़े नेता का साथ छोड़ने से जहां तगड़ा झटका लगा है, वहीं सपा को अगामी चुनाव में इससे फायदा मिलने की पूरी उम्‍मीद है।

आज अखिलेश ने स्‍वामी प्रसाद मौर्या के साथ अपनी एक ताजा फोटो ट्विट करते हुए उनके सपा में शामिल होने की जानकारी एक तरह से सार्वजनिक की है। अखिलेश ने सोशल मीडिया के जरिए कहा है कि सामाजिक न्याय और समता-समानता की लड़ाई लड़ने वाले लोकप्रिय नेता श्री स्वामी प्रसाद मौर्या जी एवं उनके साथ आने वाले अन्य सभी नेताओं, कार्यकर्ताओं और समर्थकों का सपा में ससम्मान हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन। हालांकि शाम तक स्‍वामी प्रसाद मौर्या ने सपा में शामिल होने की खुद घोषणा नहीं की थी, लेकिन सपा अध्‍यक्ष के साथ उनके फोटो खिंचवाने व अखिलेश के बयान ने काफी हद तक स्थिति साफ कर दी है।

यह भी पढ़ें- स्‍वामी प्रसाद के भतीजे समेत कई दिग्‍गज सपा में शामिल, प्रमोद मौर्या ने चाचा के सपा में आने की बताई ये शर्त

साथ ही अखिलेश ने स्‍वामी प्रसाद मौर्या के साथ अपनी फोटो शेयर करते हुए यह यूपी चुनाव में फतह के बारे में कहा कि सामाजिक न्याय का इंकलाब होगा, बाइस में बदलाव होगा। इसके साथ उन्‍होंने हैश टैग बाइस में बाइसिकल भी किया।

यह भी पढ़ें- कैबिनेट मंत्री के पद से इस्‍तीफा देने पर केशव मौर्या ने की स्‍वामी प्रसाद से बैठकर बात करने की अपील, तो ऐसा मिला जवाब

उल्‍लेखनीय है कि आज दोपहर ही स्‍वामी प्रसाद मौर्या ने योगी सरकार के मंत्री मंडल से इस्‍तीफा देने की घोषणा करते हुए सरकार पर उपेक्षा करने का आरोप लगाया था। इसके साथ ही उनके सपा में शामिल होने की अटकलें लग रहीं थीं, जिनपर कुछ ही देर बाद खुद अखिलेश यादव ने एक ट्विट करते हुए विराम लगा दिया।

अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें- स्‍वामी प्रसाद मौर्या ने दिया मंत्री पद से इस्‍तीफा, योगी सरकार पर उपेक्षा का आरोप लगाकर बोले, विप‍रीत परिस्थितियों में निभाई जिम्‍मेदारी