बोले अखिलेश, वन नेशन-वन इलेक्शन’ से पहले चुनावी वादे पूरा करे सरकार

(फाइल फोटो)।

आरयू संवाददाता, दिल्‍ली। “एक नेशन, एक इलेक्शन” के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक से दूरी बनाने वाले समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को कहा कि सरकार को पहले चुनावी वादे को पूरा करना चाहिए। “एक राष्ट्र, एक चुनाव” के मुद्दे पर कई दल सहमत नहीं होंगे।

यह भी पढ़ें- मायावती ने कहा, सरकार की EVM से चुनाव कराने की जिद से लोकतंत्र को असली खतरा, “एक देश, एक चुनाव” को बताया बेरोजगारी व बढ़ती हिंसा से ध्‍यान बांटने का प्रयास

दिल्ली में मीडिया से बातचीत में अखिलेश यादव ने कहा, “सरकार को उन वादों पर फोकस करना चाहिए जो उसने चुनाव के दौरान किया था। हमें उम्मीद है कि सरकार लोगों से किए गए वादे को पूरा करेगी,
“एक नेशन, एक इलेक्शन” जैसे फैसले पर कई दल कभी सहमत नहीं होंगे।

यह भी पढ़ें- ‘‘एक देश, एक चुनाव’’ के मुद्दे को लेकर प्रधानमंत्री की सर्वदलीय बैठक से विपक्षी पार्टियों ने किया किनारा

इससे पहले बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी ट्वीट कर एक राष्ट्र, एक चुनाव का विरोध किया। उन्होंने लिखा, “बैलेट पेपर के बजाए ईवीएम के माध्यम से चुनाव की सरकारी जिद से देश के लोकतंत्र व संविधान को असली खतरा है। उन्होंने कहा है कि ईवीएम के प्रति जनता का विश्‍वास चिन्ताजनक स्तर तक घट गया है। ऐसे में इस घातक समस्या पर विचार करने के लिए अगर आज की बैठक बुलाई गई होती तो मैं अवश्य ही उसमें शामिल होती। मालूम हो कि पीएम ने उन सभी दलों के मुखिया को आज की बैठक में आमंत्रित किया था, जिनके नेता दोनों सदनों में से किसी एक के सदस्य हैं।

यह भी पढ़ें- मायावती के ऐलान के बाद अखिलेश ने तोड़ी चुप्‍पी, कहा 11 विधानसभा सीटों पर लड़ेंगे अकेले चुनाव