आरयू ब्यूरो, लखनऊ। यूपी के विधानसभा उपचुनाव और गठबंधन के भविष्य को लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती द्वारा मंगलवार को किए गए ऐलान के बाद सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने भी अपनी चुप्पी तोड़ दी है। अखिलेश ने आज मीडिया से संक्षिप्त बातचीत में कहा है कि सपा भी यूपी के अगामी विधानसभा उपचुनाव में अकेले ही 11 सीटों पर लड़ेगी।
संबंधित समाचार- जीरो से दस पर पहुंचीं मायावती ने अखिलेश से किया किनारा, BSP नेताओं से कहा, विधानसभा उपचुनाव अकेले लड़ने की करें तैयारी
मायावती के बयान पर यूपी के पूर्व सीएम ने आज कहा कि उपचुनाव में गठबंधन साथ नहीं होता है तो फिर समाजवादी पार्टी भी चुनाव के लिए तैयारी करेगी। अखिलेश यादव ने कहा कि सपा भी उपचुनाव की सभी 11 सीटों पर चुनाव अकेले लड़ेगी।
संबंधित समाचार- मायावती ने खुलकर किया उपचुनाव अकेले लड़ने का ऐलान, गठबंधन के लिए बताई शर्त, अखिलेश-डिंपल के लिए भी कही ये खास बातें
मायावती के आज दिए गए बयान पर सपा अध्यक्ष ने कहा कि अगर गठबंधन टूटा है और जो बातें कही गयी हैं… मैं उन पर बहुत सोच समझकर विचार करूंगा। अगर रास्ते अलग-अलग हैं तो उसका भी स्वागत है।