अखिलेश का ऐलान, यूपी की सभी 80 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगा सपा गठबंधन

80 लोकसभा सीट
समर्थकों से मिलते अखिलेश यादव।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ/आजमगढ़। समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने शनिवार को आजमगढ़ में लोकसभा चुनाव को लेकर ऐलान कर कहा कि सपा और गठबंधन मिलकर यूपी की सभी 80 सीटों पर चुनाव लड़ेगा। साथ ही योगी सरकार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि मैनपुरी में भाजपा को जो हार मिली हैं उसका आंकलन अभी यह नहीं कर पाए हैं कि इतनी बुरी हार कैसे मिली। अखिलेश ने कहा कि भाजपा इतना बुरा इसलिए हारी, क्योंकि मंहगाई-बेरोजगारी का इनके पास जवाब नहीं, किसानों की आय दुगनी करने का इनके पास कोई जवाब नहीं है और जनता को यह कोई सुविधा नहीं दे पा रहे हैं।

योगी सरकार पर हमला जारी रखते हुए सपा सुप्रीमो ने कहा कि यह सरकार बच्चों से भी भेदभाव कर रही है। इन्होने सैफई में जो स्विमिंग पूल बना है उसमे छह साल से पानी नहीं भरने दिया। आप ही बताइये बिना पानी के बच्चे स्विमिंग कहां सीखेंगे और फिर कहते हैं हम बच्चों को ओलम्पिक में भेजेंगे। अखिलेश ने कहा सरकार ने यहां बच्चों को एडमिशन दिया, गोरखपुर मंडल के ही 40 बच्चे हैं। बच्चे कहीं के भी हों, स्विमिंग सेंटर सैफई में है तो आप उन्हें स्विमिंग नहीं सीखने देंगे, जब ऐसा ही करना था तो एडमिशन क्यों दिया।

इस दौरान सपा प्रमुख ने मुख्यमंत्री योगी के एक बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि हमारे मुख्यमंत्री व्हाट्सएप यूनिवर्सिटी से निकालकर बोल रहे हैं कि समाजवादियों का टापू है कहीं, होटल है। ऐसा लग रहा है विटनेस पर साइन करने हमारे मुख्यमंत्री जी गए थे। अखिलेश ने कहा कि मैं आज आजमगढ़ आया हूं और सबके सामने यह कह रहा हूं कि मुख्यमंत्री जी बताये कि यह टापू और होटल कहां है, तो मैं आज ही इनको गिफ्ट कर दूंगा।

यह भी पढ़ें- सदन में बोले अखिलेश, मिट्टी में मिलाने का दावा करने वाले मुख्‍यमंत्री पहले दें जनता को माफियाओं की लिस्‍ट

इतना ही नही अग्निवीर योजना पर सरकार को घेरते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि हमारा नौजवान वर्दी पहनकर देश की सेवा करना चाहता है और पक्की नौकरी चाहता है, लेकिन अग्निवीर से उसे नौकरी पक्की नहीं मिल रही है। उन्होंने कहा कि अग्निवीर की नौकरी आधी अधूरी नौकरी है, देश का नौजवान पक्की नौकरी चाहता है। आउटसोर्स से प्राइवेटाइजेशन से नौजवानों का भला नहीं होने वाला। नौजवानो को चाहिए कि वो अपने भविष्य की रक्षा के लिए भाजपा सरकार को उखाड़ फेंके। इस दौरान आजमगढ़ में अखिलेश यादव ने अपने समर्थकों से मिले और उनका अभिवादन स्वीकार किया।

यह भी पढ़ें- सत्‍ता संरक्षण से बेखौफ अपराधी योगी सरकार में दिनदहाड़े का रहे सड़कों पर अपराध: अखिलेश