गोरखपुर में बोले अमित शाह अपवित्र है सपा-कांग्रेस गठबंधन, जानें क्‍यों

अनिल बैजल
अमित शाह। (फाइल फोटो)

आरयू ब्‍यूरो

गोरखपुर। उत्‍तर प्रदेश विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है वैसे-वैसे नेताओं के हमले विरोधियों पर और तेज हो रहे है। भारतीय जनता पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अमित शाह ने आज गोरखपुर में एक प्रेस कांफ्रेंस कर सपा-कांग्रेस पर तीखा हमला किया। उन्‍होंने कहा कि गठबंधन दो दलों और विचारधारा का होता है, लेकिन यहां ऐसी कोई बात नहीं है।

एक तरह से देखा जाए तो ये बड़ा अपवित्र गठबंधन है, वो इतने पर ही नहीं रूके आगे कहा कि यह गठबंधन सिर्फ दो भ्रष्‍टाचारी परिवारों का गठबंधन है। इस बात पर तर्क देते हुए श्री शाह ने दावा किया कि गठबंधन को लेकर दोनों ही पार्टियों के लोगों में विरोध है। इसलिए यह दो पार्टियों का गठबंधन नहीं है। इसके अलावा सपा का सिद्धांत कहे जाने वाले लोहिया जी का पूरा जीवन कांग्रेस के विरोध में रहा है, और अब चुनाव जीतने के लिए सपा उसी कांग्रेस के साथ गठबंधन कर खड़ी नजर आ रही है। इसलिए इसे सिद्धांतों का भी गठबंधन नहीं कहा जा सकता।

अखिलेश ने मान ली हार

अखिलेश यादव को अगर पांच सालों में किए गए कामों पर विश्‍वास होता तो वह कांग्रेस से कभी गठबंधन नहीं करते, ऐसा करते ही उन्‍होंने मान लिया कि वह हार रहे है। इसके यह भी साबित हो गया कि अखिलेश में आत्‍मविश्‍वास की कमी है।

आने वाली है बीजेपी की सुनामी

अमित शाह ने कहा कि प्रदेश का चुनाव जब पश्चिम से शुरू हुआ था तो लग रहा था कि बीजेपी की लहर है, लेकिन जैसे-जैसे चुनाव पूर्वांचल की ओर बढ़ रहा है तो अब लग रहा है कि बीजेपी की सुनामी आने वाली है। श्री शाह ने आज एक बार फिर दावा किया कि भाजपा पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने जा रही है।

कॉस्‍मेटिक डेवलेमेंट से प्रदेश को देना चाहते है झांसा

कानून-व्‍यवस्‍था पर हमला बोलते हुए भाजपा अध्‍यक्ष ने कहा कि पूरे प्रदेश में लचर कानून-व्‍यवस्‍था है एनसीआरबी के क्राइम आंकड़ों में उत्‍तर प्रदेश सबसे ऊपर है। प्रदेश में महिला, व्‍यापारी, किसान समेत सभी वर्ग खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे है। दूसरी ओर कुछ कॉस्‍मेटिक डेवलप्‍मेंट के कदम उठाकर अखिलेश इतने बड़े प्रदेश को झांसे देना चाहते हैं।

कत्‍लखानों के गुंडों से कर सकते है पशुधन की सुरक्षा?

सवाल उठाते हुए अमित शाह ने कहा कि मैं अखिलेश से पूछना चाहता हूं कि क्‍या हर गांव में चौबिस घंटा बिजली, शुद्ध पीने का पानी पहुंचा पाए हैं? क्‍या स्‍वास्‍‍थ्‍य सेवाओं का विकास आज के समय के अनुरूप हुआ? किसानों के धान की सही खरीदी हुई? गन्‍ना किसानों को समय पर भुगतान होता है क्‍या? महिलाएं सुरक्षित है क्‍या? किसानों के पशुधन की सुरक्षा कत्‍लखानों के गुंडों से कर सकते हैं? ऐसे ही तमाम सवालों के जवाब अखिलेश के पास नहीं है। मेट्रो पूरी तरह चालू नहीं हुई, एक्‍सप्रेस वे चालू नहीं चुनावी फायदे के लिए जल्‍दबाजी में हरी झंडी दिखा दी गई। प्रदेश भर में कई तरह के घोटाले हुए है।

पूर्वांचल को हर साल देगी एक हजार करोड़ रुपए

गोरखपुर पहुंचे अमित शाह ने पूर्वांचल की बात करते हुए कहा कि पूरा प्रदेश विकास कार्यों में पिछड़ा हुए है, लेकिन पूर्वांचल और अधिक पिछडा है। दिमागी बुखार यहां के बच्‍चों के लिए भय बना है, नई नसल जन्‍म लेने के साथ ही बिमारी के कगार पर खडी हो जाती है। औधोगिक पिछड़ापन पूरे पूर्वानचल में दिखता है  अन्‍य समस्‍याओं का जिक्र करते हुए कहा कि बीजेपी की पूर्ण बहुमत की सरकार ही सारी समस्‍या का निवारण है। पूर्वानचल के विकास के बुनियादी कामों के लिए हर साल एक हजार करोड़ रुपए देने का बीजेपी सरकार ने फैसला किया है।