संसद में जय श्रीराम पर एतराज नहीं, अल्लाह-हू-अकबर पर भी न हो: आजम खान

आजम की हालत नाजुक
(फाइल फोटो)।

आरयू संवाददाता, रामपुर। 17वीं लोकसभा के पहले सत्र की कार्यवाही सोमवार को शुरू हुई। पहले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ नए चुने गए सदस्यों ने निचले सदन की सदस्यता की शपथ ली। लोकसभा में दूसरे दिन मंगलवार को शपथ के दौरान संसद में ‘जय श्रीराम’ और अल्लाह-हू-अकबर के नारे लगाए गए, जिस पर बहस छिड़ गयी है। इस पर अब समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान ने कहा कि भला हमें जय श्रीराम से क्या एतराज हो सकता है? अगर संसद में जय श्रीराम के नारे लगते हैं, तो अल्लाह-हू-अकबर से भी किसी को एतराज नहीं होना चाहिए?

मीडिया से बात करते हुए समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता व रामपुर के सांसद ने आगे कहा कि बात निकली है, तो बहुत दूर तलक जाएगी। रामचंद्र से मुसलमानों का कोई विवाद नहीं है और न ही हो सकता है। हम किसी मजहब की तौहीन कर ही नहीं सकते, लेकिन जब पैगम्बर मोहम्मद साहब के लिए कोई बात आती है तो दुख होता है।

यह भी पढ़ें- जानें किस बात पर बोले आजम खान, नाथूराम गोडसे और प्रज्ञा ठाकुर जैसे लोगों को नहीं पैदा करते मदरसे

वहीं इस दौरान मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार के प्राइवेट यूनिवर्सिटी अध्यादेश पर आजम खान ने कहा कि वो जो चाहे वो करें, लेकिन जौहर यूनिवर्सिटी में तमाम गरीबों को शिक्षा दी जाती है। हमारे यहां लड़कियों को शिक्षा दी जाती है, जिससे वो इंजीनियर बनें। ऐसे इंजीनियर बनें जिनकी क्वालिटी अप टू द मार्क हो। देशद्रोही एक्टिविटी चलने के आरोप पर आजम खान ने कहा कि वो चाहे जो कहें, हमारी यूनिवर्सिटी में तमाम लोगों को कम पैसे में शिक्षा दी जाती है।

यह भी पढ़ें- आजम खान का गंभीर आरोप, मुझे मारने की साजिश रच रही है मोदी-योगी सरकार

मालूम हो कि प्राइवेट यूनिवर्सिटीज के लिए योगी सरकार ने नए अध्यादेश के ड्राफ्ट को मंजूरी दी है। उत्तर प्रदेश प्राइवेट यूनिवर्सिटीड ऑर्डिनेंस 2019 के मुताबिक अब प्राइवेट यूनिवर्सिटीज को एक शपथ पत्र देना होगा कि यूनिवर्सिटी किसी भी तरह की राष्ट्रविरोधी गतिविधि में शामिल नहीं होगी और न ही कैंपस में इस तरह की गतिविधियां होने दी जाएंगी। अगर ऐसा हुआ तो यह कानून का उल्लंघन माना जाएगा और सरकार यूनिवर्सिटी के खिलाफ कार्रवाई कर सकती है।

गौरतलब है कि आजम खान समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं और वह रामपुर संसदीय सीट से बीजेपी उम्मीदवार जयाप्रदा को हरा कर संसद में पहुंचे हैं।

यह भी पढ़ें- मोदी की आंधी बेअसर कर रामपुर में जीते आजम की विरोधियों को चुनौती साबित कर दें तो आठवें दिन छोड़ दूंगा सीट