नगीना समेत सपा ने जारी की सात लोकसभा उम्मीदवारों की लिस्ट, भदोही सीट TMC को देने का ऐलान

सपा प्रत्याशी

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। लोकसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी ने उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी कर दी है। समाजवादी पार्टी ने सात उम्मीदवारों की घोषणा की है। लिस्ट में भदोही की लोकसभा सीट टीएमसी को देने का ऐलान किया गया है। यहां से ललितेश पति त्रिपाठी मैदान में उतरेंगे। वहीं अनुमान के अनुसार सपा नगीना लोकसभा सीट आजाद समाज पार्टी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद के लिए नहीं छोड़ेगी आज इस पर सपा ने अपने उम्‍मीदवार घोषित कर दिया है।

प्रत्याशियों की इस लिस्ट में सपा ने बिजनौर से यशवीर सिंह, नगीना से मनोज कुमार, मेरठ से भानु प्रताप सिंह, अलीगढ़ से बिजेंद्र सिंह, हाथरस से जसवीर बाल्मिक, लालगंज से दरोगा सरोज को टिकट दिया है। दारोगा सरोज लालगंज से सांसद भी रह चुके हैं। ऐसे में सपा ने उन पर एक बार फिर से विश्‍वास जताया और लालगंज से प्रत्याशी बनाया है।

वहीं, भदोही की लोकसभा सीट पार्टी ने ममता बनर्जी की अगुवाई वाली तृणमूल के लिए छोड़ दिया है। यहां से ललितेश पति त्रिपाठी टीएमसी के चुनाव चिह्न पर मैदान में उतरेंगे। टीएमसी इंडिया गठबंधन का हिस्सा है, ऐसे में अखिलेश यादव ने टीएमसी को यूपी में एक सीट देने का फैसला किया है। इस एक सीट को लेकर काफी दिनों से अखिलेश यादव और टीएमसी के बीच में चर्चा भी चल रही थी।

इससे पहले 30 जनवरी को समाजवादी पार्टी की ओर से उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की गई थी। इसमें डिंपल यादव, धर्मेंद्र यादव और अक्षय यादव का नाम भी शामिल था। पार्टी ने फिरोजाबाद से अक्षय यादव, मैनपुरी से डिंपल यादव और एटा से देवेश यादव, बदायूं से धर्मेंद्र यादव को उम्मीदवार बनाया था। इसके अलावा पार्टी ने लखनऊ से रविदास मेहरोत्रा, फर्रुखाबाद से नवल किशोर शाक्य, खीरी से उत्कर्ष वर्मा, धौरहरा से आनंद भदौरिया, उन्‍नाव से अन्‍नू टंडन को मैदान में उतारा है।

यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव में अखिलेश का समीकरण बिगाड़ने वाले बसपा नेता गुड्डू जमाली सपा में हुए शामिल

दरअसल, उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी, कांग्रेस, टीएमसी के बीच गठबंधन है। चुनाव में समाजवादी पार्टी ने कांग्रेस को 17 सीट दी है। इसमें वाराणसी के साथ-साथ अमेठी और रायबरेली की सीट भी शामिल है। अब समाजवादी पार्टी ने एक सीट टीएमसी को भी दे दी है। इस तरह से देखें तो सपा के पास अब कुल 62 सीटें बचती है।

यह भी पढ़ें- इलाज नहीं मिलने से जनता तड़प-तड़क कर मरने को मजबूर, वेंटिलेटर पर यूपी की स्‍वास्‍थ्‍य सेवाएं: अखिलेश