इलाज नहीं मिलने से जनता तड़प-तड़क कर मरने को मजबूर, वेंटिलेटर पर यूपी की स्‍वास्‍थ्‍य सेवाएं: अखिलेश

अखिलेश यादव

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। अस्‍पताल व इलाज व्‍यवस्‍था को लेकर यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर हमला बोला है। मंगलवार को अखिलेश ने कहा कि उत्‍तर प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह से चौपट हो चुकी है। भाजपा सरकार में इलाज नहीं मिलने से जनता तड़प-तड़प कर मरने को मजबूर हैं। अस्पतालों में स्टाफ की कमी के चलते मरीजों को दवा-इलाज तक नहीं मिल पा रहा। वर्तमान में यूपी की स्‍वास्‍थ्‍य सेवाएं खुद ही वेंटिलेटर पर पहुंच गयी हैं।

गेट-वाहनों में हो रहें प्रसव, रात में नहीं मिलती डॉक्‍टर

आज अपने एक बयान में अखिलेश ने यह कहा कि मौसम बदलने से जनता मलेरिया बुखार, टाईफाइड व डेंगू जैसी अनेक बीमारियों से परेशान है। वहीं सुल्तानपुर में गर्भवती को एम्बुलेंस नहीं मिलने से पिकअप डाले में ले जाना पड़ा, जिससे सीएचसी केन्द्र पहुंचते ही प्रसव हो गया। कभी गवर्नर हाउस के सामने तो कभी अस्पतालों के बाहर गेट पर और गाड़ियों पर प्रसव हो रहे हैं। महिला अस्पतालों में तो अक्सर डॉक्टर रात में अपनी ड्यूटी पर ही नहीं मिलते है।

सरकार के निर्देश नहीं मान रहें प्राइवेट अस्‍पताल

अखिलेश ने योगी सरकार पर हमला जारी रखते हुए कहा कि अब तो हालात इतने बिगड़ गए हैं कि उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देशों को भी प्राइवेट अस्पताल मानने को तैयार नहीं। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत निजी अल्ट्रासाउंड केंद्र गर्भवती की मुफ्त जांच के लिए राजी नहीं है। लखनऊ शहर में करीब 200 प्राइवेट केंद्रों पर गर्भवती का अल्ट्रासाउंड होता है। 140 केंद्र सरकार की योजना में ही शामिल नहीं हुए हैं।

यह भी पढ़ें- शर्मनाक: एंबुलेंस नहीं मिलने पर महिला ने राजभवन के बाहर दिया बच्‍चे को जन्‍म, गभर्वती को डॉक्‍टरों ने भेजा था घर, रास्‍तें में गयी नवजात की जान, Video वायरल
जनता की योगी सरकार को कितनी परवाह…

सपा सुप्रीमो ने यह भी कहा कि जनता के स्वास्थ्य की योगी सरकार को कितनी परवाह है इससे साफ होता है कि राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में चिकित्सा शिक्षकों के 300 पद खाली पड़े हैं, पीजीआइ में 1803 पदों पर और सुपर स्पेशलिटी कैंसर संस्थान में 93 विशेषज्ञ शिक्षकों की भर्ती होनी है।

लोहिया संस्‍थान में चल रही अटल यूनिवर्सिटी

इसके अलावा भाजपा सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के नाम पर मेडिकल यूनिवर्सिटी तो बना दिया लेकिन अभी तक यूनिवर्सिटी का विस्तार नहीं किया। जिसके चलते आज भी अटल बिहारी मेडिकल यूनिवर्सिटी गोमतीनगर स्थित राममनोहर लोहिया आयुविर्ज्ञान संस्थान की नौवीं मंजिल पर चल रही है।

हमेशा चुनावी मोड में रहती है योगी सरकार

अंत में अखिलेश ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग को समुचित बजट नहीं मिलने और भ्रष्टाचार के चलते बहुत सारी दिक्कतों का सामना मरीजों को करना पड़ रहा। योगी सरकार हमेशा चुनावी मोड में रहती है, इसलिए जनता के स्वास्थ्य की परवाह न करके उन्हें भगवान भरोसे छोड़ दिया है।