पत्‍नी साधना व बहु अपर्णा के साथ सैफई पहुंचे मुलायम, परिवार संग किया मतदान

सैफई
प्राइवेट जेट से पत्नी साधना और बहू अपर्णा के साथ सैफई जाते मुलायम साथ में अन्‍य।

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ/मैनपुरी। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान के लिए मंगलवार को मैनपुरी से गठबंधन प्रत्याशी और सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव सपरिवार सैफई पहुंचे, जहां उन्‍होंने परिवार के साथ मतदान किया। इस दौरान मुलायम सिंह के साथ उनकी पत्‍नी साधना गुप्ता, बहु डिंपल यादव व अपर्णा यादव व सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और मौजूदा सांसद तेज प्रताप यादव भी मौजूद रहे।

मुलायम सिंह आज प्राइवेट जेट से पत्‍नी साधना गुप्ता, बहू अपर्णा व अन्‍य करीबियों के साथ लखनऊ से सैफई पहुंचे थे। जहां मतदान स्‍थल अभिनव स्कूल में अखिलेश यादव पत्‍नी डिंपल के साथ पहले से ही मौजूद थे। वोट से पहले अखिलेश यादव व डिंपल ने मुलायम के पहुंचते ही मुलायम और साधना के पैर छूकर आशीर्वाद लिया। इसके बाद पूरे परिवार ने मतदान किया।

यह भी पढ़ें- तीसरे चरण में UP की दस समेत 15 राज्‍यों की 117 लोकसभा सीटों पर मतदान आज, शाह, राहुल समेत इन दिग्‍गजों की साख दांव पर

यहां बताते चलें कि मैनपुरी से पांचवीं बार मुलायम सिंह चुनाव लड़ रहे हैं। ये उनका आखिरी चुनाव है, क्‍योंकि पिछले दिनों उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि इस बार वे आखिरी चुनाव लड़ रहे हैं। इस चरण में यूपी की 10 अहम सीटों पर भी मतदान हो रहा है। इन सीटों में से ज्यादातर वो सीटें हैं जिन्हें ‘यादव परिवार’ का गढ़ माना जाता है।

यह भी पढ़ें- अखिलेश ने नामांकन दाखिल कर बोला मोदी-योगी सरकार पर हमला, BJP को पांच नहीं सात सालों का देना होगा हिसाब

अभी तक हुए दो चरणों के मतदान में 16 सीटों पर वोटिंग हुई थी, जिनमें से सिर्फ तीन पर सपा उम्मीदवार थे, जबकि इस बार दस में से नौ पर सपा के उम्मीदवार हैं, जिनमें खुद मुलायम सिंह यादव के अलावा धर्मेंद्र और अक्षय  यादव भी मैदान में हैं।

यह भी पढ़ें- मायावती ने मांगा मुलायम के लिए वोट, कहा मोदी की तरह फर्जी पिछड़ा वर्ग के नेता नहीं है मुलायम सिंह, 24 साल बाद मंच पर साथ आएं दोनों नेता