तीसरे चरण में UP की दस समेत 15 राज्‍यों की 117 लोकसभा सीटों पर मतदान आज, शाह, राहुल समेत इन दिग्‍गजों की साख दांव पर

तीसरे चरण का मतदान

आरयू वेब टीम। उत्‍तर प्रदेश की दस लोकसभा सीटों समेत देश के कुल 15 राज्‍यों की 117 सीटों पर मंगलवार सुबह सात बजे से तीसरे चरण का मतदान शुरू हो जाएगा। कानून-व्‍यवस्‍था की दिक्‍कत के चलते दूसरे चरण यानि की बीती 18 अप्रैल को त्रिपुरा ईस्‍ट की लोकसभा सीट पर टले मतदान को भी आज कराया जाएगा।

तीसरे चरण में देश की सबसे बड़ी दो पार्टियों भाजपा और कांग्रेस के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्षों के अलावा सपा संस्‍थापक समेत कई दिग्‍गजों की साख भी दांव पर लगेगी। बीजेपी अध्‍यक्ष अमित शाह जहां पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ रहें हैं। वहीं उनके सामने भाजपा के दिग्गज नेता लालकृष्ण आडवाणी की सीट गांधीनगर जीतने का भी भार है।

दूसरे ओर देश के मुख्‍य विपक्षी दल कांग्रेस की बागडोर संभालने वाले राहुल गांधी पहली बार दक्षिणी राज्य केरल के वायनाड से किस्मत आजमा रहे हैं। यहां एक ओर जहां राहुल पर वायनाड जीतने का भार है, वहीं केरल में कांग्रेस को पहले से मजबूत करने की भी जिम्‍मेदारी आ गयी है।

यह भी पढ़ें- #LokSabhaElections2019: यूपी में सातों चरण में होगा मतदान, देखें किस शहर में कब होगी वोटिंग

इसके अलावा सपा संस्‍थापक मुलायम सिंह यादव के लिए मैनपुरी लोकसभा सीट पर वोटिंग से आज फैसले की घड़ी होगी। उनके भाई व कुछ समय पहले सपा से अलग होकर अपनी पार्टी प्रसपा बनाने वाले शिवपाल सिंह यादव के सामने भी फिरोजबाद लोकसभा सीट जीतकर एक बार फिर से अपना दमखम साबित करने का आज मौका है। हालांकि इस सीट पर शिवपाल का सामना उनके ही भतीजे अक्षय यादव से होगा, अक्षय सपा-बसपा व रालोद के संयुक्‍त प्रत्‍याशी है।

वहीं पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान की किस्‍मत का फैसला आज रामपुर लोकसभा के मतदाता करेंगे। गठबंधन के प्रत्‍याशी आजम का मुकाबला भाजपा की उम्‍मीदवार जया प्रदा से सीधे तौर पर होगा। इसके अलावा पीलीभीत से दिग्‍गज नेता वरुण गांधी, बरेली से संतोष गंगवार, मधेपुरा से शरद यादव की किस्‍मत भी आज शाम तक मतदाता ईवीएम में कैद कर भविष्‍य के लिए उनका राजनीतिक कद निर्धारित कर देंगे।

पिछले लोकसभा चुनाव (2014) की बात की जाए तो तीसरे चरण की 117 लोकसभा सीटों में से राजग के खाते में 67 जबकि यूपीए के हिस्से में 26 सीटें आई थीं।

पीएम समेत कई दिग्‍गज करेंगे मतदान

तीसरे चरण में देश की राजनीत के दिग्‍गजों की प्रतिष्‍ठा ही नहीं दांव पर है, बल्कि प्रधानमंत्री समेत कई राजनीत के कई धुरंधर वोटिंग भी करेंगे। आज नरेंद्र मोदी गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र में रणिप इलाके के एक स्कूल में बने मतदान केंद्र पर अपना वोट डालेंगे।

जबकि भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्‍ण आडवाणी गांधीनगर लोकसभा सीट के लिए खानपुर इलाके में बने बूथ पर मतदान करेंगे। आडवाणी यहीं से सांसद हैं, हालांकि इस बार उनकी पार्टी बीजेपी ने अपने अध्‍यक्ष अमित शाह को यहां से मैदान में उतारा है।

दूसरी ओर आज अमित शाह नारणपुरा इलाके में बने मतदान केंद्र पर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इसके अलावा केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली गांधीनगर लोकसभा सीट के लिए एसजी हाईवे पर स्थित एक कॉलेज में बने बूथ पर वोट डालेंगे।

नीचें देखें राज्‍यों की कितनी लोकसभा सीटों पर आज होगा मतदान-

यूपी की दस लोकसभा सीटों में से मुरादाबाद, रामपुर, सम्भल, फिरोजाबाद, मैनपुरी,  एटा (कासगंज), बदायूं, आंवला (बरेली), बरेली और पीलीभीत।

इनके अलावा गुजरात की 26, केरल की 20, महाराष्ट्र की 14, कर्नाटक की 14, छत्तीसगढ़ की सात, ओडिशा की छह, बिहार की पांच, पश्चिम बंगाल की पांच, असम की चार, गोवा की दो, जम्मू-कश्मीर, दादर नागर हवेली, दमन दीव व त्रिपुरा की एक-एक लोकसभा सीटों पर आज मतदान होगा।

यह भी पढ़ें- 11 अप्रैल से सात चरणों में होंगे लोकसभा चुनाव, 23 मई को आएंगे नतीजे, जानें कुछ अहम बातें