अखिलेश पर केशव मौर्या का तंज, जो अपने पिता और चाचा का नहीं हुआ, वह नकली बुआ का क्‍या होगा

पिता और चाचा
जनसभा को संबोधित करते केशव मौर्या।

आरयू ब्‍यूरो, प्रयागराज/लखनऊ। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने गुरुवार को संगम नगरी में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए सपा, बसपा व कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। केशव मौर्या ने सपा अध्‍यक्ष अखिलेश यादव को निशाने पर लेते हुए कहा कि जो अपने पिता और चाचा का नहीं हुआ, वह नकली बुआ का क्या होगा? अखिलेश यादव की वजह से गठबंधन की हवा बनने से पहले ही निकल गई।

केशव मौर्या ने कहा कि हमें भी पहले लग रहा था कि गठबंधन कुछ अच्छा प्रदर्शन करेगा, लेकिन जिस तरह से उन्होंने काम किया, उसकी वजह से अब उन पर ही सवाल उठने लगे हैं और अब ये नकली गठबंधन महज 23 मई तक ही चलेगा। इसके बाद यह गठबंधन विधानसभा चुनावों में अलग-अलग हो जाएगा। उन्होंने कहा कि इस बार जनता इन लोगों को ऐसा सबक सिखाने जा रही है कि 23 मई के बाद सपा और बसपा के ऑफिस में ताले लग जाएंगें।

…पांच सालों में मोदी सरकार ने कर दिखाया

वहीं कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए केशव मौर्या ने कहा कि जितना काम कांग्रेस सरकार ने देश में 55 सालों में नहीं किया, उतना काम महज पांच सालों में मोदी सरकार ने कर दिखाया है। इसके अलावा यूपी सपा-बसपा की सरकार जितना काम पिछले 15 सालों में नहीं कर सकी, उतना काम महज दो साल की योगी सरकार ने किया है।

कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाते हुए केशव मौर्या ने कहा कि कांग्रेस पाकिस्तान का हाथ मजबूत करने में जुटी हुई हैं। उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस का घोषणा पत्र देख लिया जाए, तो यही लगता है कि वह पाकिस्तान में तैयार किया गया है।

यह भी पढ़ें- समाजवादी पार्टी ने आजमगढ़ को बना दिया आतंक का गढ़: CM योगी

भाजपा सरकारों की बात करते हुए केशव मौर्या बोले कि हमारी सरकार हर गरीब को बिजली-पानी, सड़क और घर देने के लिये है प्रतिबद्ध। आज प्रदेश में हर गरीब, मजदूर, महिला, किसान, नौजवान के पसीने और श्रम का सम्मान मिल रहा है।