मूडीज ने 13 साल बाद सुधारी भारत की रैंकिंग, वित्‍त मंत्री ने कहा हमारे काम पर लगी मुहर

मूडीज रैंक

आरयू वेब टीम। 

देश को रेटिंग देने वाली अमेरिका संस्था मूडीज द्वारा भारतीय अर्थव्यवस्था की रेटिंग सुधारे जाने पर नरेंद्र मोदी सरकार खासा उत्साहित है। इस मुद्दे पर वित्तमंत्री अरुण जेटली ने आज एक प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि इस एजेंसी ने ‘बीएए2’ रैं‍किंग देकर हमारी सरकार के सुधारात्मक कामकाज पर मुहर लगायी है। हम 13 साल बाद भारत की रेटिंग का स्तर सुधारने के मूडीज के फैसले का स्वागत करते हैं।

वित्त मंत्री ने कहा कि यह पिछले कुछ सालों में उठाये गये सकारात्मक कदमों को मिली मान्यता है पर यह देर से मिली है। पिछले तीन-चार साल में किये गये सुधारों से भारत अधिक तेजी से वृद्धि की राह पर पहुंच गया है।

यह भी पढ़ें- बीजेपी के पूर्व वित्‍त मंत्री का तंज, मोदी ने करीब से देखी गरीबी, अब जेटली जनता को दिखाने के लिए कर रहे ओवरटाइम

वित्‍त मंत्री ने आगे कहा कि पिछले कुछ साल में उठाये गये कदम एक तय योजना के अनुसार हैं, इन्हें अंतरराष्ट्रीय स्वीकृति मिलना उत्साहजनक है। अरुण जेटली ने कहा कि भारत की सुधार प्रक्रिया के बारे में संदेह रखने वाले अब अपनी राय पर गंभीरता से आत्मचिंतन करेंगे।

बताते चलें कि हाल ही में भाजपा के वरिष्ठ नेता व वाजपेयी सरकार के में वित्तमंत्री रहे यशवंत सिन्हा ने मोदी सरकार की आर्थिक नीतियों की बार-बार आलोचना की थी। सिन्हा ने जेटली पर आरोप लगाया था कि उन्होंने भारतीय अर्थव्यवस्था का कबाड़ा कर दिया है। सिन्हा के आलवा कांग्रेस समेत दूसरे विरोधी दलों ने भी मोदी सरकार की आर्थिक नीतियों पर जोरदार हमला बोला था। यूपीए सरकार के वित्तमंत्री रहे पी चिदंबरम ने एनडीए सरकार की आर्थिक नीतियों की तीखी आलोचना की थी। अब नई रेटिंग मिलने के बाद इन लोगों की प्रतिक्रिया क्‍या होगी यह आने वाला समय बताएगा।

यह भी पढ़ें- बजट को लेकर ट्विटर पर आपके सवालों के जवाब देंगे वृत्‍त मंत्री

दूसरी ओर मूडीज की रेटिंग पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर प्रसन्नता जतायी है। नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने भी इसका स्वागत करते हुए कहा है कि भारतीय अर्थव्यवस्था का भविष्य उज्ज्वल है और उम्मीद है कि अब दूसरी एजेंसियां भी हमारी रेटिंग सुधारेंगी। प्रधानमंत्री कार्यालय के अधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया कि 2004 के बाद पहली बार मूडीज ने भारत की रेटिंग सुधारी है। ट्वीट में कहा गया है कि मूडीज को नरेंद्र मोदी सरकार के सुधारों, कारोबारी वातावरण, उत्पादकता, निवेशकों को आकर्षित करने करने में सफल रहने पर विश्वास है।

यह भी पढ़ें- बोले मोदी कुछ लोगों को हजम नहीं हो रही भारत की 100वीं रैंक