इलाहाबाद में संगम पर पूजा कर सीएम व राज्‍यपाल के साथ टाउनशिप की आधार शिला रखने पहुंचे राष्‍ट्रपति

इलाहाबाद में संगम
संगम पर राज्यपाल, मुख्यमंत्री, मंत्रीगण व अपनी पत्नी के साथ राष्ट्रपति।

आरयू संवाददाता, 

इलाहाबाद। राष्‍ट्रपति राम नाथ कोविंद संगमनगरी इलाहबाद में अपने दो दिवसीय दौरे पर हैं। दौरे के दूसरे दिन आज राष्ट्रपति ने पत्नी के साथ संगम पर गंगा नदी की पूजा-अर्चना कर बांध पर लेटे हनुमान मंदिर में दर्शन किया। इस दौरान उनके साथ राज्‍यपाल राम नाईक, मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ, डिप्‍टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या भी मौजूद रहें।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने करीब नौ बजे गंगा व यमुना के साथ अदृश्य सरस्वती के संगम स्थल पर पूरे विधि विधान व मंत्रोच्‍चारण के साथ पूजा-अर्चना की, जिसके पश्‍चात मंदिर के महंत और अखाडा परिषद के अध्यक्ष स्वामी नरेंद्र गिरी से भी मुलाकात की।

यह भी पढ़ें- BJP की प्रचंड जीत पर बोले योगी, विरोधियों की आंख खोलने वाला है परिणाम

दर्शन-पूजन के बाद राष्ट्रपति आज इलाहाबाद हाईकोर्ट के झलवा में प्रस्तावित न्याय ग्राम टाउनशिप की आधार शिला रखने पहुंचे, देवघाट झलवा में न्याय ग्राम टाउनशिप के अंतर्गत ज्यूडिशियल एकेडेमी, ऑडिटोरियम, आवास आदि बनेंगे, इस कार्यक्रम के लिए हाईकोर्ट के क्रिकेट मैदान में समारोह स्थल बनाया गया है।

शिलान्‍यास के बाद राष्‍ट्रपति ने कहा कि देश भर के तीन करोड़ मामलों में से 40 लाख न्यायालयों में लंबित हैं, देश को सस्ता सरल और सुलभ न्याय की जरूरत है। उन्होंने वैकल्पिक न्याय प्रणाली मजबूत करने पर जोर दिया, बोले सामान्य नागरिकों को इससे लाभ मिलेगा। राष्ट्रपति ने यह भी कहा कि न्यायालयों के सामने काफी चुनौती है इसे सूचना तकनीक के माध्यम से आसान कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें- IAS वीक में योगी ने लगाई क्‍लास, कहा कोई आप लोगों से खुश नहीं

सुरक्षा की दृष्टि से हाईकोर्ट परिसर में भारी संख्या में केंद्रीय और स्थानीय पुलिस बल की तैनाती बढ़ा की गई है। साथ ही सुरक्षा के दूसरे भी पुख्‍ता इंतजाम किए गए हैं। शिलान्यास के अवसर पर राज्यपाल राम नाईक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, सुप्रीम कोर्ट और इलाहाबाद हाईकोर्ट के न्यायाधीशगण भी मौजूद रहेंगे।

यह भी पढ़ें- BBAU दीक्षांत में बोले राष्‍ट्रपति, हमारी बेटियां बाबा साहब के सपनों से भी निकली आगे