आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। बाबा साहब भीमराव अंबेडकर केन्द्रीय विश्वविद्यालय के 7वें दीक्षांत समारोह में शामिल हुए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अपने संबोधन में मेडल पाने वाले छात्रों को बधाई देते हुए कहा की बेटियों की तरक्की देखकर खुशी होती है। बेटियों को जितने अधिक अवसर मिलेंगे देश उतनी ही तरक्की करेगा। हमारी बेटियां बाबा साहब के सपनों से भी आगे निकल चुकी हैं।
उन्होंने नवाबों के शहर की पहले आप की तहजीब की तारीफ करते हुए कहा ये तहजीब लखनऊ को अलग पहचान देती है। इसको लेकर कभी-कभी मजाक भी होता है, लेकिन ये तहजीब धैर्यवान और दूसरों को प्राथमिकता देना सिखाती है।
इन्हें मिला मेडल
एमएससी एप्लाइड मैथमेटिक्स के विकास चौरसिया (94.69 प्रतिशत) और एससीएसटी वर्ग में महेन्द्र (89.06 प्रतिशत), एमएससी इंफार्मेशन टेक्नोलॉजी की रिचा वर्मा (90.83 प्रतिशत) और एससीएसटी वर्ग में एप्लाइड इकोनॉमिक्स के मंजेश कुमार को राष्ट्रपति ने गोल्ड मैडल देकर सम्मानित किया।
छात्रों को दी सलाह
श्री कोविंद ने छात्रों को नसीहत देते हुए कहा कि छात्र पढ़ाई पूरी कर खुद के काम करें। उन्होंने व्हाटसअप के को फॉउंडर का उदाहरण दिया कि ब्रायन एक्टन को फेसबुक और ट्विटर कंपनी ने नौकरी नहीं दी थी, जिसके बाद ब्रायन ने व्हाटसअप एप शुरू की और फेसबुक ने उसी व्हाटसअप को एक लाख बीस हज़ार डॉलर में खरीदा। इसलिए युवाओं को स्वरोजगार पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है।
यह भी पढ़ें- मायावती का कोविंद पर तंज, गांधी जी के साथ बाबा साहब को भी अर्पित करने चाहिए थे पुष्प
इस दौरान दीक्षांत समारोह में देश की प्रथम महिला सविता कोविंद, राज्यपाल राम नाईक, कैबिनेट मंत्री आशुतोष टंडन, कैट के चेयरमैन प्रमोद कोहली, कुलपति आर सी सोबती सहित अन्य लोग मौजूद हैं।
राष्ट्रपति का स्वागत करने पहुंचे योगी
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद विशेष विमान से 9:50 पर लखनऊ पहुंचे, जहां अमौसी एयरपोर्ट पर सीएम योगी के साथ ही राज्यपाल राम नाईक, मेयर व अन्य नेताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया, जिसके बाद राष्ट्रपति अपनी पत्नी के साथ रिसालदार पार्क के पास इस्थित बुध विहार में बौद्ध भिक्षु गलगेदर प्रज्ञाननद महाथेरा को श्रद्धांजलि देकर लौटे।