मोदी की आंधी बेअसर कर रामपुर में जीते आजम की विरोधियों को चुनौती साबित कर दें तो आठवें दिन छोड़ दूंगा सीट

रामपुर
आजम खान (फाइल फोटो।)

आरयू ब्‍यूरो,

लखनऊ/रामपुर। लोकसभा चुनाव में मोदी की आंधी को बेअसर कर सपा नेता आजम खान ने जीत तो हासिल कर ली है, लेकिन अब एक नई बहस शुरू हो गयी है। इस दौरान खास वर्ग के वोट मिलने की चल रही चर्चा पर हमला बोलते हुए उन्‍होंने अपने विरोधियों को एक चैलेंज दिया है। शुक्रवार को आजम खान ने कहा कि मुझे सिर्फ एक खास वर्ग का वोट नहीं मिला है, बल्कि हर वर्ग और धर्म के लोगों का वोट मिला है।

मीडिया से बात करते हुए आजम ने विरोधियों को चुनौती दी है कि अगर विरोधी साबित कर देंगे कि उन्हें सिर्फ एक खास वर्ग का वोट मिला है तो आज से आठवें दिन अपनी लोकसभा सीट छोड़ दूंगा। वहीं रामपुर मंडी समिति में जीत का प्रमाणपत्र हासिल करने पहुंचे आजम खां ने कहा कि देश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जो जिम्मेदारी सौंपी है उसे पूरी तरह से निभाएंगे।

यह भी पढ़ें- आजम खान पर विवादित बयान देकर फंसी जया प्रदा, FIR दर्ज, मायावती से कही थीं ये बातें

मोदी सरकार को बहुमत मिलने के सवाल के जवाब में सपा के कद्दावर नेता ने कहा कि जनता ने उन पर विश्‍वास जताया है। एक प्रधानमंत्री की जो जिम्मेदारी होनी चाहिए उसे वह पूरी तरह से निभाएंगे। बहुमत की कद्र करेंगे। उसके बोझ को महसूस करते अपने दायित्व को निभाएंगे।

वही तंज सकते हुए आजम खान ने कहा कि एक खास वर्ग के लोगों में जो मायूसी है उसे दूर करेंगे। स्कूल-कालेज की दीवार नहीं तोड़ेंगे और यूनिवर्सिटी में ताला नहीं डलवाएंगे। यूपी में गठबंधन को सीटें कम मिलने पर कहा कि यह मंथन का विषय है। मालूम हो कि लोकसभा के चुनाव में आजम ने भाजपा की प्रत्याशी जया प्रदा को बड़े अंतर से मात दी है।

यह भी पढ़ें- एग्जिट पोल के नतीजे ने पूरे देश में बना दिया है दहशत का माहौल: आजम खान