सपा का पलटवार, “अभिषेक मिश्रा बोले, लखनऊ से नोएडा तक मौजूद है प्रमाण, सत्‍ता में रहने पर मायावती लगवातीं हैं किसकी मूर्तियां

लखनऊ से नोएडा

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। सरकार बनने पर परशुराम की सपा से भव्‍य प्रतिमा लगाने की बात को लेकर सपा ने बसपा सुप्रीमो मायावती पर रविवार को पलटवार किया। आज सपा के पूर्व मंत्री अभिषेक मिश्रा ने मायावती को निशाने पर लेते हुए कहा है कि सत्‍ता में आने पर मायवाती किसकी मूर्तियां लगवातीं है, इसका प्रमाण लखनऊ से नोएडा तक मौजूद हैं।

आज मायावती के बयान के बाद अखिलेश के करीबी व सपा के राष्‍ट्रीय सचिव अभिषेक मिश्रा ने मायावती पर पलटवार किया है। पूर्व मंत्री ने कहा है कि मायावती चार बार यूपी की मुख्यमंत्री रह चुकी हैं। हम सभी जानते हैं कि वो जब सत्‍ता में होती हैं तो किसकी मूर्तियां लगवाती हैं। इसका प्रमाण लखनऊ से लेकर नोएडा तक मौजूद है।

परशुराम जयंती पर घोषित की जाएगी दोबारा छुट्टी

अभिषे मिश्रा ने आज मायावती के साथ ही बीजेपी को भी निशाने पर लेते हुए कहा कि अगर भाजपा को ब्राह्मणों की इतनी ही चिंता है, तो वो इस समय सरकार में हैं और उसे सपा से भी बड़ी मूर्ति स्थापित करनी चाहिए। कहा कि असल में भाजपा ही वो पार्टी है, जिसने भगवान परशुराम को महापुरुष की श्रेणी में डालते हुए सपा सरकार द्वारा उनकी जयंती पर छुट्टी के आदेश को रद्द कर दिया। सपा जब फिर से सरकार में आएगी तो परशुराम जयंती पर दोबारा छुट्टी घोषित की जाएगी।

बसपा सुप्रीमो का बयान जानने के लिए यहां क्लिक करें- बसपा की सरकार बनने पर सपा की तुलना में परशुराम की भव्‍य प्रतिमा लगाई जाएगी: मायावती