बड़ी संख्‍या में दो हजार की जाली नोट के साथ चार पाकिस्‍तानी व दो नेपाली नागरिक एयरपोर्ट से गिरफ्तार

जाली नोट
पकड़ी गयी जाली नोट। (फोटो साभार एएनआइ)

आरयू इंटरनेश्‍नल डेस्‍क। भारत के पड़ोसी देश नेपाल की राजधानी काठमांडू में शुक्रवार को काफी बड़ी संख्‍या में भारत की जाली नोट पकड़ी गयी है। त्रिभुवन एयरपोर्ट से पकड़ी गयी जाली करेंसी दो हजार के नोट के रूप में थी। समाचार एजेंसी एएनआइ के अनुसार बरामद जाली नोट के साथ काठमांडू के त्रिभुवन एयरपोर्ट से चार पाकिस्‍तानी और दो नेपाली नागरिकों को भी नेपाल की पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़ें- प्रिंटर से छपी दो हजार की नोट को कालाधन बताकर ठगी करने वाले गैंग के सरगना सहित तीन गिरफ्तार, 32 लाख की जाली करेंसी बरामद

शुक्रवार रात मिली जानकारी के अनुसार बरामद जाली नोट कई करोड़ रुपए हैं। देर रात तक उनकी गिनती की जा रही थी। पकड़े गए छह लोगों में एक पाकिस्‍तानी महिला भी शामिल है। वहीं नेपाल में अब तक की सबसे बड़ी जाली नोटों की खेप आज पकड़ी गयी है।

यह भी पढ़ें- नाले में बहते मिले 1000 व 500 के हजारों नोट, पाने के लिए कूद पड़े लोग

मिली सूचना के अनुसार आज कतर एयरवेज से त्रिभुवन एयरपोर्ट पहुंचें पाकिस्तानी नागरिकों के चार सूटकेसों से नेपाल की पुलिस और कस्‍टम अधिकारियों ने दो हजार रुपए के नकली नोट बरामद किए थे। अधिकारियों को ये सफलता एक गुप्‍ता सूचना के आधार पर मिली थी। पाकिस्‍तानी नागरिकों की गिरफ्तारी के बाद उनसे गहन पूछताछ में सामने आया कि नेपाल के कुछ लोग उनसे जाली करेंसी लेने एयरपोर्ट पर ही आएंगे। जिसपर पुलिस व कस्‍टम ने घेराबंदी कर उन्‍हें भी दबोच लिया।

यह भी पढ़ें- सरकारी रिपोर्ट में हुआ खुलासा, नोटबंदी के बाद बैंको में सबसे ज्‍यादा जमा हुए जाली नोट, संदिग्‍ध लेनदेन भी बढ़े

शुक्रवार रात तक पकड़े गए लोगों से पूछताछ और बरामद जाली नोटों की गिनती की जा रही थी। समझा जा रहा है कि दो हजार की जाली नोटों को नेपाल के रास्‍ते भारत में लाकर चलाने का प्‍लॉन था। वहीं पकड़े गए लोगों में नेपाल के एक पूर्व मंत्री के बेटे के भी शामिल होने की बात सामने आयी है।