उत्‍तराखंड में आज दूसरी बार आया भूकंप, घरों से बाहर निकले लोग

भूकंप
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। नेपाल के बाद उत्तराखंड की धरती भूकंप से कांप उठी। कल रात के बाद बुधवार सुबह करीब 6.27 बजे पिथौरागढ़ में भूकंप के तेज झटके लगे। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, पिथौरागढ़ में आए भूकंप की तीव्रता 4.3 महसूस की गई। इसका केंद्र सतह से करीब पांच किमी नीचे था।

भूकंप के झटके ठीक 1.57 मिनट पर महसूस किये गये। लोग उस समय गहरी नींद में थे। एकाएक धरती में तेज कंपन हुआ। कुछ सेकंड के लिए धरती हिली। लोग जान बचाने के लिए खुले स्थानों के लिए भागे। भूंकप का केन्द्र भारत-नेपाल सीमा बताया जा रहा है। साथ ही इसकी गहराई सतह से दस किमी नीचे रही।

उधर, बीती रात दिल्ली एनसीआऱ समेत पड़ोसी देश नेपाल में भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेपाल में भूकंप के झटकों के बाद एक बिल्डिंग गिर गई जिसके मलबे में दबकर छह लोगों की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, मंगलवार देर रात करीब दो बजे एक साथ भारत, चीन और नेपाल में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.3 तक मापी गई। भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार इसका केंद्र उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले से 90 किमी दक्षिण पूर्व नेपाल की सीमा के पास था। दिल्ली के अलावा उत्तराखंड, हिमाचल और उत्तर प्रदेश में कुछ जगहों पर इस भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।

यह भी पढ़ें- भूकंप से हिली उत्‍तराखंड की धरती, रिक्टर स्केल पर 4.5 रही तीव्रता

वहीं देर रात जिन राज्यों में भूकंप आया उनमें यूपी के लखनऊ समेत दिल्ली, बिहार, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के कुछ शहर शामिल हैं। दिल्ली के अलावा नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। यूएसजीएस के मुताबिक, भूकंप का सेंटर नेपाल में दिपायल से 21 किमी दूर था। दिपायल में देर शाम को भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।

यह भी पढ़ें- बिहार में महसूस किए गए भूकंप के झटके, पटना के अलावा चंपारण में भी हिली धरती