नेपाल-अफगानिस्तान में फिर आया भूकंप, बढ़ी दहशत

भूकंप
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। नेपाल में शुक्रवार को आए भूकंप में करीब डेढ़ सौ लोगों की जान गई। वहीं सैकड़ों लोग घायल हुए। नेपाल के लोग अभी इस सदमें में ही थे कि नेपाल और अफगानिस्तान में आज फिर भूकंप का झटका महसूस किया गया, जिससे लोगों में दहशत बढ़ गई है।

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, नेपाल में रविवार तड़के रिक्टर स्केल पर 3.6 तीव्रता का भूकंप आया। इसका असर भारत में महसूस नहीं किया गया। जबकि अफगानिस्तान के फैजाबाद में 4.5 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया। भूकंप फैजाबाद से करीब 328 किलोमीटर पूर्व में दस किलोमीटर की गहराई में आया था। बीते सप्ताह अफगानिस्तान में 4.7 तीव्रता एक और भूकंप भी आया था।

यह भी पढ़ें- नेपाल में भूकंप ने मचाई तबाही, डिप्टी मेयर समते मरने वालों की संख्या 154 तक पहुंची, कई जगह कम्युनिकेशन बाधित

बता दें कि अफगानिस्तान में भी बीते कुछ दिनों से लगातार भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं। बीते माह अफगानिस्तान के हेरात प्रांत में आए भूकंप में 4,000 से ज्यादा लोगों की जान गई थी। इसमें हजारों घर नष्ट हो गए। हेरात और आसपास के क्षेत्र में 6.3 तीव्रता के भूकंप ने भरी तबाही मचाई।

यह भी पढ़ें- म्यांमार-नेपाल सहित जम्मू-कश्मीर में आया भूकंप, घरों से निकले लोग