भूकंप के झटकों से हिला नेपाल, घरों से निकले लोग

नेपाल में भूंकप
प्रतीकात्मक फोटो।

आरयू वेब टीम। लगातार आ रहे भूकंप थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। इस बीच रविवार तड़के 4:37 बजे नेपाल में भूंकप के झटके महसूस किए गए हैं। जिससे डरकर लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए और दहशत के कारण काफी समय घर से बाहर ही रहे।

विशेषज्ञों के मुताबिक भूकंप का केंद्र राजधानी काठमांडू से 166 किमी दूर था। वहीं रिक्टर स्कैल पर भूकंप की तीव्रता 4.3 मापी गई। फिलहाल इस भूकंप से हुए नुकसान के बारे में कोई सटीक जानकारी नहीं मिली है। गौरतलब है कि इस प्रकार के भूकंप के झटके भारतीय उपमहाद्वीप में हाल के ही समय मे काफी बार आए हैं।

बता दें कि इससे पहले बीते माह जम्मू और कश्मीर के कटरा में भूकंप आया था, हालांकि, यह भूकंप ज्यादा तीव्रता का नहीं था।  तब यह भूकंप जम्मू और कश्मीर के कटरा से 84 किमी पूर्व में आया था। इसकी तीव्रता 3.5 मापी गयी थी। साथ ही जम्मू कश्मीर के पहलगाम में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। इसकी तीव्रता भी तब काफी कम थी। रिक्टर स्केल के मुताबिक, यह मात्र 3.2 थी।

यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश में भूकंप से कांपी धरती, घरों से निकले लोग

वहीं बीते पांच फरवरी को जम्मू-कश्मीर में ही सुबह भूकंप के ज़ोरदार झटके महसूस किए गए थे, जिसकी तीव्रता इन दो मुकाबले के काफी ज्यादा मापी गई थी। जी हाँ, रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.7 मापी गई थी। तब केंद्र शासित इस प्रदेश में भूकंप की स्थिति का जायजा लेने के लिए स्वयं पीएम नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से फोन पर बात भी की थी।

यह भी पढ़ें- देश के दो शहरों में लगे भूकंप के झटके, घरों से बाहर निकले लोग