मध्य प्रदेश में भूकंप से कांपी धरती, घरों से निकले लोग

भूकंप
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। देश के अलग-अलग हिस्सों में रह-रह कर आ रहे भूकंप ने लोगों को भयभीत कर रखा है। वहीं मध्य-प्रदेश के इंदौर से 125 किमी दक्षिण-दक्षिण-पश्चिम में गुरुवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। बताया जा रहा है कि भूकंप के झटके महसूस होने के बाद निमाड़ के आस-पास के क्षेत्र के लोग घरों से बाहर निकल आए।

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक आज 4.53 बजे मध्य प्रदेश में भूकंप के झटके लगे। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.5 मैग्नीट्यूड दर्ज की गई है। भूकंप का केंद्र इंदौर के नजदीक निमाड़ क्षेत्र में बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि भूकंप के झटके महसूस होने के बाद निमाड़ के आस-पास के क्षेत्र के लोग घरों से बाहर निकल आए।

वहीं कई इलाकों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए, हालांकि भूकंप से किसी बड़े नुकसान की जानकारी सामने नहीं आई है और ना ही कोई जनहानि हुई है।

इससे पहले राजस्थान की राजधानी जयपुर में 18 फरवरी की सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। इनकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.8 मापी गई थी। भूकंप के झटके सुबह आठ बजकर एक मिनट पर लगे थे। इनको सीकर और फतेहपुर में भी महसूस किया गया था। लोगों को करीब तीन सेकेंड तक भूकंप के झटकों का अहसास हुआ था।

यह भी पढ़ें- देश के दो शहरों में लगे भूकंप के झटके, घरों से बाहर निकले लोग

बता दें कि पांच फरवरी को जम्मू-कश्मीर में भूकंप के तेज झटके महसूस किये गए थे। झटके इतने तेज थे कि सीलिंग पर लगे पंखे और झूमर भी हिलते दिखाई दिए। रिएक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.7 मापी गई थी। बताया गया था कि भूकंप का एपीसेंटर अफगानिस्तान-तजाकिस्तान बॉर्डर पर था। झटके महसूस होते ही घरों में भगदड़ मच गई थी। लोग अपने घरों से बाहर निकल आये।

यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर, पंजाब से लेकर नोएडा तक लगे भूकंप के झटके, चरार शरीफ की मीनार झुकी