आजम खान पर विवादित बयान देकर फंसी जया प्रदा, FIR दर्ज, मायावती से कही थीं ये बातें

एफआइआर
जया प्रदा (फाइल फोटो।)

आरयू वेब टीम। 

लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले से भाजपा उम्मीदवार जया प्रदा के खिलाफ असंज्ञेय अपराध के लिए एफआइआर दर्ज की गई है। ये एफआइआर जया प्रदा के उस बयान पर हुई है, जिसमें उन्‍होंने समाजवादी पार्टी की ओर से रामपुर के उम्मीदवार आजम खान पर जवाबी हमला करते हुए बसपा सुप्रीमो मायावती को एक सलाह थी।

मिली जानकारी के अनुसार जया प्रदा ने एक बयान में आजम खान की आंखों को कपड़ा स्‍कैन करने वाली एक्स-रे जैसा बताया और ऐसा बयान दिया, जिसकी वजह से उनके खिलाफ मामला दर्ज हुआ है।

यह भी पढ़ें- आपत्तिजनक बयान पर घिरे आजम ने कहा, उनकी बात को गलत तरीके से किया गया पेश, दोषी साबित हुआ तो नहीं लड़ेंगे चुनाव

न्यूज एजेंसी एएनआइ के मुताबिक जया प्रदा ने कथित तौर पर कहा, “आजम खान ने मेरे खिलाफ जो टिप्पणी की है, उसे देखते हुए मायावती जी आपको सोचना चाहिए, उनकी एक्स-रे जैसी आंखे आपके ऊपर भी कहां-कहां डाल कर देखेंगी। इस बयान के बाद जया प्रदा एक बार फिर चर्चाओं में आ गईं हैं।

यह भी पढ़ें- रामपुर मे बोले योगी, आजम खान जैसे लोगों से निपटने के लिए ही हमने बनाया एंटी रोमियो स्क्वॉड

बता दें कि इससे पहले आजम खान ने भी चुनावी रैली के दौरान जया प्रदा पर विवादित बयान दिया था। उन्होंने भाजपा उम्मीदवार जया प्रदा पर खाकी अंडरवियर से संबंधित टिप्पणी की थी, जिसके बाद चुनाव आयोग ने उन्हें नोटिस भेजा था और जवाब से असंतुष्ट चुनाव आयोग ने आजम पर 72 घंटे के लिए प्रचार करने पर रोक लगा दी थी।

यह भी पढ़ें- गिरिराज की आजम खान को खुली धमकी, बेगूसराय चुनाव खत्म होने के बाद रामपुर आकर बताएंगे क्या हैं बजरंगबली