राम मंदिर पर कांग्रेस प्रत्याशी का बड़ा बयान, सरकार बनी तो मंदिर निर्माण का होगा मार्ग प्रशस्त

आचार्य प्रमोद कृष्णम
प्रेसवार्ता में अपनी बात रखते प्रमोद कृष्णम साथ में अन्य। (फोटो- राजधानी अपडेट)

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। अयोध्‍या में राम मंदिर को लेकर लखनऊ से कांग्रेस के प्रत्याशी आचार्य प्रमोद कृष्णम ने रविवार को बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि वे अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण का मार्ग प्रशस्त करने के लिए सभी पक्षकारों और धर्मगुरुओं से इस मामले में बात करेंगे। साथ ही इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर इस मुद्दे पर राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने मंदिर निर्माण के लिए अपनी सत्‍ताकाल और पूर्ण बहुमत की सरकार में पांच मिनट का समय भी नहीं निकाला।

प्रमोद कृष्णम ने कांग्रेस के प्रदेश मुख्यालय पर प्रेसवार्ता में मीडिया से बात करते हुए कहा कि भाजपा मंदिर निर्माण के नाम पर सिर्फ प्रोपेगैंडा करती है। कहा करती थी कि पूर्ण बहुमत की सरकार आने पर अध्यादेश लाकर सोमनाथ मंदिर की तर्ज पर अयोध्या में मंदिर बनाएंगे। लेकिन, पांच साल में कुछ नहीं किया। भाजपा मंदिर निर्माण को लेकर बिल्कुल भी गंभीर नहीं है।

राम मंदिर निर्माण के विरोधी नहीं हैं मुस्लिम धर्मगुरु

इस दौरान एक सवाल के जवाब में कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा कि राम मंदिर का निर्माण विश्‍व के करोड़ों राम भक्‍तों की आस्था का सवाल है। आस्था के सवाल अदालत में हल नहीं हो सकते। सुप्रीम कोर्ट ने भी बातचीत से मामला सुलझाने के लिए व्यवस्था की है। चुनाव के बाद हम मंदिर निर्माण के लिए गंभीर प्रयास प्रारंभ करेंगे। उन्होंने कहा कि वे तमाम मुस्लिम धर्मगुरुओं और उलेमाओं से मिल चुके हैं, पर ये लोग भी राम मंदिर निर्माण के विरोधी नहीं हैं।

यह भी पढ़ें-लखनऊ में पैदल ही नामांकन दाखिल करने पहुंचे कांग्रेस के लोकसभा उम्‍मीदवार आचार्य प्रमोद, कहा केंद्र की झूठी सरकार को है हटाना

चुनाव के बाद वे सभी पक्षकारों, मुस्लिम धर्मगुरुओं और संतों के साथ बैठकर मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त कराएंगे। लेकिन, न तो इसे राजनीतिक मुद्दा बनाएंगे और न ही कुछ ऐसा करेंगे, जिससे देश की एकता को खतरा पैदा हो। हम प्रभु राम के नाम को राजनीति में नहीं घसीटना चाहते हैं।

यह भी पढ़ें- वाराणसी से प्रियंका नहीं, अजय राय लड़ेंगे चुनाव, कांग्रेस ने गोरखपुर सीट से भी किया उम्‍मीदवार घोषित

उन्होंने राजनाथ सिंह पर लखनऊ का विकास न कराने का आरोप लगाते हुए कहा कि स्मार्ट सिटी कहीं नहीं दिखता। प्रदूषण चरम पर है। आम उत्पादन का हब है, लेकिन यहां कोल्ड स्टोरेज की चेन की तरफ बिल्कुल भी ध्यान नहीं दिया गया।

जरी-जरदोजी और चिकन का काम भी तोड़ रहा है दम 

60 प्रतिशत लोगों को पीने का साफ पानी नहीं मिल रहा है। उद्योग खत्म हो गए। प्रोत्साहन के अभाव में जरी-जरदोजी और चिकन का काम भी दम तोड़ रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा राजधानी की गंगा-जमुनी तहजीब के लिए खतरा है। साथ ही लखनऊ की रॉयल फैमिलीज (नवाब खानदान) का एक प्रतिनिधिमंडल मिला था। राजनाथ सिंह ने नवाब खानदान के इन लोगों से पेंशन दिलवाने का वादा किया था, लेकिन सरकार बनने पर इस वादे को भूल गए। हम सत्ता में आए तो उनकी समस्या को हल कराएंगे।

यह भी पढ़ें- राम मंदिर के लिए VHP की धर्मसभा में बोले भैयाजी जोशी हम नहीं मांग रहें भीख

लखनऊ की सुधारेंगे दशा 

इस दौरान आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि चुनाव जीतने पर वह लखनऊ की दशा सुधारेंगे। सड़कों, सीवर लाइन व कूड़ा निस्तारण पर विशेष ध्यान देंगे। चिकित्सा सुविधाओं में सुधार लाएंगे। बिजली के खुले तार हटाएंगे। जाम की समस्या से स्थायी निजात दिलाने का प्रबंध करेंगे। प्रेसवार्ता में प्रमोद कृष्णम के अलावा अन्‍य लोग भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- कांग्रेस में शामिल हुए BJP सांसद उदित राज, कहा उठाता रहूंगा दलितों के मुद्दें